बिहार विधानसभा चुनाव के बीच शुक्रवार को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने छपरा के तरैया विधानसभा क्षेत्र में जनसभा को संबोधित किया. शाह ने इस दौरान लालू यादव और आरजेडी पर तीखा हमला बोला और कहा कि RJD ने शहाबुद्दीन के बेटे को टिकट दिया है, क्या ऐसे लोग बिहार को सुरक्षित रख सकते हैं? शाह ने कहा कि नीतीश कुमार ने बिहार को जंगलराज से मुक्त कराया है. उन्होंने लोगों से अपील की कि वे बिना डरे NDA को वोट करें.
शाह ने दावा किया कि इस बार NDA 20 साल के रिकॉर्ड बहुमत से सरकार बनाएगा. सभा के दौरान अमित शाह ने बीजेपी प्रत्याशी तरैया से जनक सिंह और अमनौर से कृष्ण कुमार मंटू को मंच पर बुलाया और जनता से उनका परिचय करवाया. उन्होंने कहा कि “लालू-राबड़ी राज में लोगों के बीच डर का माहौल था, अपराध और अराजकता चरम पर थी. अब बिहार को फिर उस अंधेरे युग में नहीं लौटने देना है.”
Bihar Election : पुलिस यूनिफॉर्म उतरी, अब सियासी वर्दी में लांडे की एंट्री!
शाह ने अपने भाषण में कश्मीर से धारा 370 हटाने, आतंकवाद पर सर्जिकल स्ट्राइक, और राम मंदिर निर्माण जैसे मुद्दों का भी जिक्र किया. उन्होंने कहा कि “अब बिहार के पुनौराधाम में मां सीता का भव्य मंदिर बन रहा है, जो अयोध्या की तर्ज पर होगा.”
Bihar Election : पत्नी का नाम लिस्ट से गायब, अब खुद मैदान में उतरे खेसारी लाल!
सभा से पहले शाह मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से सीएम हाउस में मिले. दोनों के बीच करीब 15 मिनट तक बैठक चली. जदयू के कार्यकारी अध्यक्ष संजय झा ने बताया कि बैठक में चुनावी रणनीति और सभाओं के कार्यक्रमों पर चर्चा हुई.
अमित शाह अब बिहार में 18 अक्टूबर तक रहेंगे और विभिन्न जिलों में रैलियों के साथ चुनावी तैयारियों की समीक्षा करेंगे.