Advertisement

Mokama : सांप के साथ महिला पहुंची अस्पताल!

मोकामा : बिहार के पटना जिले के बाढ़ अनुमंडल से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. बेलछी थाना क्षेत्र के फतेहपुर गांव की रहने वाली पूनम देवी को रविवार को एक जहरीले सांप ने काट लिया. लेकिन जो हुआ वह और भी चौंकाने वाला था — परिजनों ने सांप को मारने की बजाय पकड़कर एक बंद डिब्बे में बंद किया और पीड़िता के साथ अस्पताल पहुंच गए.

Rohtas : डब्बे में बंद था ज़हर – मगर युवक ने नहीं छोड़ा हौसला!

घटना उस समय की है जब पूनम देवी अपने मवेशियों के लिए चारा काटने खेत गई थीं. उसी दौरान झाड़ियों में छिपे एक जहरीले सांप ने उन्हें काट लिया. जब उन्होंने परिजनों को इसकी जानकारी दी तो बिना देर किए, परिजन उन्हें लेकर सीधे बाढ़ अनुमंडल अस्पताल पहुंचे. लेकिन खास बात यह रही कि वे महिला को लाने के साथ-साथ उस सांप को भी बंद डिब्बे में लेकर आए, जिसने पूनम देवी को काटा था.

Mokama : मुख्यमंत्री ने किया उद्घाटन, सड़क ने किया विश्वासघात!

अस्पताल में तैनात डॉक्टरों ने तुरंत सांप की पहचान कर एंटी वेनम इंजेक्शन दिया और इलाज शुरू किया. फिलहाल पूनम देवी की हालत स्थिर है और डॉक्टरों की निगरानी में उनका इलाज चल रहा है.

Muzaffarpur : बच्ची या चमत्कार? विज्ञान भी हैरान!

अस्पताल प्रशासन ने बताया कि मरीज सांप के साथ अस्पताल लाए, जिससे उपचार में काफी मदद मिली. डॉक्टरों ने बताया कि किस तरह के सांप ने काटा है, यह जानने पर सही इलाज तय करना आसान हो जाता है. इस तरह की जागरूकता से मरीज की जान बचाना संभव हो पाता है.

Weather : बिहार के इन जिलों में भारी बारिश का अलर्ट – संभल जाएं!

यह घटना इलाके में तेजी से चर्चा का विषय बन गई है. लोगों का कहना है कि आमतौर पर लोग सांप को मार डालते हैं या अस्पताल जाने में देर कर बैठते हैं, लेकिन पूनम देवी के परिजनों की सजगता और सूझबूझ ने समय रहते जान बचा ली.

मोकामा से विकास कुमार की रिपोर्ट …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *