Advertisement

Ara : आरा की बेटी ने संगीत की दुनिया में मचा दिया धमाल, जया प्रदा ने खुद किया सम्मानित!

आरा शहर के अबरपुल मोहल्ला निवासी और संगीत की दुनिया में अपनी अलग पहचान बना चुकी ऋषिका शर्मा ने एक बार फिर आरा का नाम रोशन किया है. झारखंड के जमशेदपुर स्थित कुसुम कमानी ऑडिटोरियम, बिस्टुपुर में 10 अगस्त को आयोजित भव्य समारोह में उन्हें “अल्टीमेट ग्लोरी अवार्ड 2025” से सम्मानित किया गया.

Bihar : 15 हीरो, एक मंच – बिहार पुलिस का शौर्य दिल्ली में गूंजेगा!

यह आयोजन जूलुटो फाउंडेशन के बैनर तले हुआ, जिसमें बिहार, झारखंड, उड़ीसा और पश्चिम बंगाल से एक हजार से अधिक प्रतिभागियों ने ऑनलाइन और ऑफलाइन सिंगिंग ऑडिशन में भाग लिया. हजारों दर्शकों की मौजूदगी में हुए फाइनल राउंड में ऋषिका ने अपने दमदार प्रदर्शन से ज्यूरी को प्रभावित किया.

Ara : जब मंच पर उतरे नन्हे कान्हा… हर किसी का दिल ‘जय श्रीकृष्ण’ बोल उठा!

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में बॉलीवुड अभिनेत्री जया प्रदा, जूनियर मिथुन चक्रवर्ती और प्रसिद्ध रैपर एबी वायरल मौजूद थे. मंच पर एबी वायरल और जूनियर मिथुन की लाइव प्रस्तुति ने माहौल को और भी जीवंत बना दिया.

Ara : हर संकट में सबसे आगे… जनता के रामबाबू सिंह!

संगीत में उत्कृष्ट योगदान और बेहतरीन प्रस्तुति के लिए ऋषिका को “बेस्ट यंगेस्ट सिंगर ऑफ बिहार” का खिताब भी मिला. सम्मान समारोह के दौरान जया प्रदा ने स्वयं मंच पर आकर ऋषिका को अवार्ड और शुभकामनाएं दीं.

Ara : थकावट भूल… जिंदगी बचाने का जुनून – यही हैं डॉ. रंजीत कुमार सिंह!

ऋषिका ने इस उपलब्धि का श्रेय अपने माता-पिता और गुरुओं को देते हुए कहा कि यह सम्मान उन्हें और बेहतर करने की प्रेरणा देगा.

Ara : डॉ. प्रतीक — जिनके लिए मरीज की मुस्कान ही असली इनाम है!

आरा | ओ.पी. पांडेय,

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *