लखीसराय : बिहार फेयर प्राइस डीलर्स एसोसिएशन ने आठ सूत्री मांगों को लेकर नौ अगस्त 2025 से पदयात्रा का ऐलान किया है.यह यात्रा चंपारण के भितिहरवा गांधी आश्रम से शुरू होगी.पटना के गांधी मैदान तक जाएगी.इसकी तैयारी को लेकर बुधवार को नया बाजार धर्मशाला में बैठक हुई.अध्यक्षता अरविंद कुमार सिंह ने की.बैठक में अंबिका बाबू समेत कई वरिष्ठ नेता शामिल हुए.जिला एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने अंबिका बाबू का फूल-माला से स्वागत किया.
Lakhisarai : अब लाउडस्पीकर बोलेगा – चलो स्कूल तुमको पुकारे!
एसोसिएशन की प्रमुख मांगों में 58 वर्ष की उम्र सीमा खत्म करना शामिल है.90 रुपए प्रति क्विंटल कमीशन को बढ़ाकर 300 रुपए करने की मांग की गई.राज्य खाद्य निगम के गोदाम से खदान तक आपूर्ति सुनिश्चित करने की बात कही गई.’कमीशन में दम नहीं, तीस हजार से कम नहीं, भ्रष्टाचार मुक्त करो’ जैसे नारों के साथ एकजुटता का आह्वान किया गया.
Politics : तेजस्वी का विजन, नीतीश का एक्शन!
बैठक को संजीव कुमार, काशीनाथ ओंकार, सुनील कुमार, सोमनाथ सिंह, इंद्रदेव रजक, जनार्दन रजक, सुरेश यादव, ओमप्रकाश यादव, राम पदारथ सहनी, पवन कुमार चौधरी, ओमप्रकाश साह और मंटू चौधरी ने संबोधित किया.
लखीसराय से कृष्णदेव प्रसाद यादव की रिपोर्ट …
Leave a Reply