Advertisement

Weather : बिहार में मानसून का कहर, पटना सहित कई जिलों में जलजमाव, ऑरेंज अलर्ट जारी!

पटना : शुक्रवार सुबह पटना में तेज बारिश हुई. बारिश के बाद राजधानी के कई इलाकों में जलजमाव हो गया. पटना AIIMS के बाहर 2 फीट तक पानी भर गया. मरीजों और परिजनों को आने-जाने में परेशानी हो रही है.

Bihar : घुटनों तक पानी, उम्मीदें डूब गईं – ये पटना है साहब!

दानापुर में हालात और खराब हैं. बीबीगंज रोड, गोला पर, सैनिक कॉलोनी, जजेज कॉलोनी, चित्रकूट नगर, पंचशील नगर, सुल्तानपुर समेत कई मोहल्लों में कमर तक पानी भर गया है. नाले का गंदा पानी घरों में घुस गया है. लोग इसी पानी में आने-जाने को मजबूर हैं. बीबीगंज थाने में भी पानी घुस गया. पुलिसकर्मी बाल्टी से पानी निकालते दिखे.

Muzaffarpur : जाम से मिलेगी राहत या सिर्फ जुमला?

धनेश्वरी देवनंदन कन्या हायर सेकेंडरी स्कूल का पूरा कैंपस तालाब बन गया है. क्लासरूम में पानी घुसने से पढ़ाई ठप हो गई है. छावनी परिषद के बड़ी मछुआ टोली, लालकोठी समेत कई इलाकों में भी जलजमाव है. सभी वार्डों की हालत बदतर है.

Bihar Election 2025: उत्तर बिहार में कौन दल किस पर भारी?

पटना के कच्ची दरगाह स्थित आलमपुर गांव में पटना-बख्तियारपुर स्टेट हाईवे पर एक बड़ा पेड़ गिर गया. इससे 3 किलोमीटर लंबा जाम लग गया. ग्रामीण खुद पेड़ काटकर हटाने की कोशिश कर रहे हैं.

Nalanda : RTPS में ‘फिल्मी’ फर्जीवाड़ा!

मौसम विभाग ने पटना समेत 13 जिलों में भारी बारिश और बिजली गिरने का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. गोपालगंज, सीवान समेत 25 जिलों में यलो अलर्ट है. इन जिलों में 40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलने और हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है. अगले 48 घंटे में तेज बारिश, आंधी और बिजली गिरने की आशंका है. प्रशासन को सतर्क रहने और आपदा प्रबंधन मजबूत करने के निर्देश दिए गए हैं.

Rohtas : डब्बे में बंद था ज़हर – मगर युवक ने नहीं छोड़ा हौसला!

बीते 24 घंटे में पटना और लखीसराय में बारिश हुई. बाकी जिलों में धूप-छांव का मौसम रहा. गुरुवार को पटना का तापमान 34.1 डिग्री दर्ज हुआ. बुधवार के मुकाबले 2 डिग्री की बढ़ोतरी हुई. मोतिहारी 35.5 डिग्री के साथ सबसे गर्म रहा. दरभंगा में तापमान 35.2 डिग्री रहा.

Bihar : एक तरफ विधायक का केस, दूसरी तरफ डॉक्टरों का गुस्सा – कौन है सही?

हाजीपुर, कटिहार, भागलपुर, गोपालगंज, जमुई में भी तेज बारिश हुई. कटिहार और जमुई में यलो अलर्ट है. भागलपुर में हल्की बारिश हो रही है. छपरा में बूंदाबांदी हुई. बक्सर और नालंदा में बादल छाए हैं. नालंदा में सुबह हल्की बारिश हुई.

Politics : धर्म का सहारा, सत्ता की चाह?

पटना में बारिश के बाद हालात बिगड़ गए हैं. कई इलाकों में जलजमाव से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है.

लेखक परिचय: रंजीत कुमार सम्राट सहारा समय (डिजिटल) के बिहार हेड हैं. 20 साल से बिहार के हर जिले की सियासत पर गहरी नज़र रखते हैं. पिछले दो दशक से बिहार की हर खबर को अलग नजरिये से पाठक को समझाते रहे हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *