Advertisement

Kishanganj : सियासी सेंधमारी: RJD को सीमांचल में मिला नया सिपाही!

किशनगंज : 
बिहार की राजनीति में सोमवार को एक बड़ा सियासी घटनाक्रम देखने को मिला, जब पूर्व जदयू विधायक मास्टर मुजाहिद आलम ने राष्ट्रीय जनता दल (RJD) की सदस्यता ग्रहण कर ली. यह महत्वपूर्ण राजनीतिक बदलाव किशनगंज जिले के कोचाधामन विधानसभा क्षेत्र के किसान कॉलेज, सुंदरबारी में आयोजित एक विशाल जनसभा में हुआ, जहां नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव भी मंच पर उपस्थित रहे.

मास्टर मुजाहिद आलम, जो दो बार कोचाधामन से विधायक रह चुके हैं और कभी जदयू के किशनगंज जिलाध्यक्ष भी रहे हैं, ने अप्रैल 2024 में वक्फ संशोधन कानून को लेकर पार्टी से नाराजगी जाहिर करते हुए इस्तीफा दे दिया था. इसके बाद से ही उनके RJD में शामिल होने की अटकलें लगाई जा रही थी, जो आज औपचारिक रूप से सच साबित हो गईं.

इस कार्यक्रम में मुजाहिद आलम के साथ सैकड़ों की संख्या में उनके समर्थकों ने भी RJD की सदस्यता ग्रहण की.इस दौरान पूरा कॉलेज परिसर समर्थकों की भीड़ से भरा रहा और “तेजस्वी जिंदाबाद” और “RJD लाओ, बिहार बचाओ” जैसे नारों से गूंजता रहा.

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए तेजस्वी यादव ने कहा, “बिहार की जनता अब बदलाव चाहती है.मास्टर मुजाहिद आलम जैसे ज़मीनी नेता का हमारी पार्टी में स्वागत है.यह गठबंधन गरीब, पिछड़े और वंचितों की आवाज़ बनेगा.

“तेजस्वी ने नीतीश सरकार पर कानून-व्यवस्था, भ्रष्टाचार और रोजगार के मुद्दों को लेकर तीखा हमला बोला और कहा कि RJD बिहार में एक सशक्त विकल्प के रूप में उभरेगी.

मुजाहिद आलम का RJD में शामिल होना पूर्वी बिहार की राजनीति, खासकर सीमांचल इलाके में बड़ा असर डाल सकता है, जहां उनका अच्छा जनाधार माना जाता है.यह घटनाक्रम जदयू के लिए बड़ा झटका माना जा रहा है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *