मुजफ्फरपुर : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने गुरुवार को मुजफ्फरपुर को 570 करोड़ रुपये की विकास योजनाओं की सौगात दी. उन्होंने सात परियोजनाओं का शिलान्यास किया. इनमें दो बड़ी योजनाएं शामिल हैं. पहली, माड़ीपुर पावर हाउस के पास 167 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाला रेल ओवरब्रिज. दूसरी, गायघाट के मधुरपट्टी क्षेत्र में 24 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाला आरसीसी पुल.
Bihar : एक तरफ विधायक का केस, दूसरी तरफ डॉक्टरों का गुस्सा – कौन है सही?
रेल ओवरब्रिज से शहर के भीड़भाड़ वाले इलाकों में ट्रैफिक जाम से राहत मिलेगी. आरसीसी पुल से लोगों को सुरक्षित और आसान आवाजाही की सुविधा मिलेगी. मुख्यमंत्री ने इन दोनों के अलावा पांच अन्य विकास योजनाओं की भी आधारशिला रखी. इनका मकसद शहर और आसपास के इलाकों में बुनियादी ढांचे को मजबूत करना है.
Bihar Election 2025: उत्तर बिहार में कौन दल किस पर भारी?
यह दौरा चुनाव से पहले अहम माना जा रहा है. लंबे समय से अटकी परियोजनाओं की शुरुआत से लोगों में सरकार के प्रति सकारात्मक संदेश गया है.
मुजफ्फरपुर से आनंद सागर की रिपोर्ट …
Leave a Reply