हाजीपुर : वैशाली के हाजीपुर स्थित लोदीपुर गांव में विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव ने बिहार सरकार पर जमकर निशाना साधा.एक निजी कार्यक्रम में शामिल होने आए तेजस्वी ने मीडिया से बातचीत में कहा कि राज्य में हत्या, लूट, मर्डर जैसी घटनाएं आम हो गई हैं, और सरकार पूरी तरह विफल है।
Bihar Election : INDIA गठबंधन तैयार… जनता के बीच जाएगी पूरी टीम!
तेजस्वी यादव ने भाजपा और जेडीयू गठबंधन पर हमला करते हुए कहा, “विजय और सम्राट जैसे नेता अपराधियों को बढ़ावा दे रहे हैं, इन्हीं की वजह से बिहार में अपराधी बेखौफ हैं।” उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर तंज कसते हुए कहा कि “मुख्यमंत्री अचेत अवस्था में हैं, उन्हें कुछ नहीं पता कि राज्य में क्या हो रहा है।”
Jahanabad : मुख्यमंत्री का सरप्राइज विज़िट!
विपक्षी नेता ने कहा कि प्रशासन नाम की चीज बिहार में खत्म हो चुकी है, आम लोग, व्यापारी वर्ग, महिलाएं, बच्चे—सभी दहशत में हैं.उन्होंने कहा कि CAG की रिपोर्ट ने भ्रष्टाचार की पोल खोल दी है और कानून व्यवस्था की स्थिति बेहद गंभीर है।
Politics : मुझे बाहर किया, अब Bhai वीरेंद्र पर क्या होगी कार्रवाई?
तेजस्वी ने सरकार से बिहार में कानून व्यवस्था बहाल करने की मांग की, ताकि जनता में भरोसा बहाल हो सके और अपराधियों के मनोबल को रोका जा सके।
हाजीपुर से रवि कुमार की रिपोर्ट …
Leave a Reply