Advertisement

Bagha : खाद की जगह लाठी… यही है बिहार सरकार की नीति?

बगहा (पश्चिम चंपारण) : बिहार के बगहा से बड़ी खबर सामने आई है. सोमवार को बगहा-2 प्रखंड कार्यालय परिसर स्थित बिस्कोमान भवन में खाद लेने पहुंचे किसानों पर पुलिस ने लाठीचार्ज कर दिया. इस घटना में कई किसान घायल हो गए हैं.

Patna : आर-पार की लड़ाई, बिना STET के भर्ती अधूरी!

मिली जानकारी के मुताबिक, पिछले तीन दिनों से किसान खाद (यूरिया) लेने के लिए लाइन में खड़े थे. सोमवार को भीड़ बढ़ने और धक्का-मुक्की की स्थिति बनने पर हंगामा शुरू हो गया. इस दौरान किसानों का आरोप है कि प्रभारी कृषि पदाधिकारी अभय मिश्रा के इशारे पर पुलिस ने लाठीचार्ज किया.

Gopalganj : दारोगा की पोस्टिंग की फर्जी सिफारिश, पुलिस में हड़कंप!

पुलिस की पिटाई से कई किसानों को चोटें आई हैं. ग्रामीणों ने कहा कि वे प्रशासन से खाद की मांग कर रहे थे, लेकिन उन्हें आश्वासन और धक्का-मुक्की के अलावा कुछ नहीं मिला. उधर, प्रशिक्षु बीएओ और ड्यूटी पर तैनात पुलिस अधिकारियों ने लाठीचार्ज से इनकार किया है.

Ara : अब खत्म हुआ भोजपुर का खौफ! AK-47 की गूंज से राहत!

हालांकि, किसानों को दौड़ाकर पीटने का वीडियो सामने आया है. कई जख्मी किसान अपने शरीर पर चोट और पिटाई के निशान दिखाते हुए प्रशासन पर गंभीर सवाल उठा रहे हैं.

Politics : मंदिर से वोटर अधिकार की शुरुआत – राहुल गांधी और तेजस्वी यादव की यात्रा!

गौरतलब है कि लंबे समय से बगहा और आसपास के इलाकों में खाद की किल्लत बनी हुई है. इस बीच किसानों पर पुलिस की कार्रवाई से नाराजगी और बढ़ गई है. अन्नदाता अब इसे दोहरी मार बता रहे हैं—एक तरफ खाद संकट और दूसरी तरफ पुलिस की बर्बरता.

Crime : मंत्री के काफिले की गाड़ी ने श्रद्धालुओं को रौंदा… पुलिस और प्रशासन देखती रही!

इस बाबत घायल किसान छोटेलाल चौधरी ने कहा कि हम कई दिन से लाइन में लगे हैं, खाद नहीं मिली, उल्टे पुलिस ने हमको पीटा. पीड़ित किसान आकाश कुमार ने कहा कि “हम किसानों से ही देश चलता है, लेकिन हमें ही दौड़ा-दौड़ा कर मारा गया.

Munger : शराब की लूट, पुलिस सोती रही!

वहीं, मौके पर उपस्थित रहे हवालदार भागीरथ प्रसाद ने कहा कि लाठीचार्ज का कोई आदेश नहीं दिया गया, स्थिति संभालने की कोशिश की गई. प्रशिक्षु बीओ सह प्रभारी कृषि पदाधिकारी अभय मिश्रा ने कहा कि हमने किसी तरह का लाठीचार्ज नहीं कराया, अफवाह फैलाई जा रही है.

नुरुलैन अंसारी – बगहा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *