मुजफ्फरपुर : कटरा प्रखंड के खंगुरा-बंधपुरा पंचायत स्थित गोरधूवा पुल के पास लीची गाछी के पास रविवार की शाम एक दर्दनाक हादसा हुआ.नहाने के दौरान एक ही गांव के पांच बच्चों की डूबने से मौत हो गई.घटना की जानकारी मिलते ही पूरे गांव में मातम पसरा हुआ है और परिजनों के बीच कोहराम मचा हुआ है.
Politics : कांग्रेस-राजद = लोकतंत्र के दुश्मन?
ग्रामीणों ने तत्काल स्थानीय गोताखोर की मदद से तालाब से सभी बच्चों के शव निकाल लिए. मृत बच्चों की पहचान मो. अनस (15 वर्ष, पिता मो. शहजाद), मो. हिदायतुल्ला (14 वर्ष, पिता मो. रेयाज), मो. हमजा अली (12 वर्ष, पिता कल्लू उर्फ मुस्तफा), मो. रहमान (12 वर्ष, पिता मो. अफताब) और अब्बू तालीम (12 वर्ष) के रूप में की गई है.
Samstipur : करंट ने छीनी तीन जानें, गांव में मातम छाया!
बताया गया कि सभी बच्चे एक साथ तालाब में नहाने गए थे, तभी अचानक वे डूब गए.मौके पर मौजूद ग्रामीणों और पुलिस ने राहत एवं बचाव कार्य किया, लेकिन सभी बच्चे बचाए नहीं जा सके.पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए एसकेएमसीएच भेज दिया है.
Crime : न्याय या बर्बरता? चोर को पेड़ में बांधकर दी गई सजा!
इस दुखद घटना ने पूरे गांव में मातम का माहौल बना दिया है.परिजन और गांववासी बच्चों के निधन से स्तब्ध हैं और उनके लिए शोक व्यक्त कर रहे हैं.स्थानीय प्रशासन ने मामले की जांच शुरू कर दी है और भविष्य में ऐसे हादसों से बचाव के लिए सतर्क रहने की अपील की है.
Motihari : जश्न से शर्मनाक हरकत तक… मुखिया जी का वायरल वीडियो!
मुजफ्फरपुर में इस हादसे ने सुरक्षा और बच्चों की देखरेख की आवश्यकता को भी उजागर किया है.
आनंद सागर – मुजफ्फरपुर
Leave a Reply