Advertisement

Bhagalpur : मणिपुर से बिहार तक… ब्राउन सुगर का काला सौदा!

भागलपुर : नवगछिया पुलिस को नशा कारोबार के खिलाफ बड़ी सफलता मिली है. पुलिस ने करीब सवा तीन करोड़ रुपए मूल्य की ब्राउन सुगर के साथ दो महिला तस्करों और एक वाहन चालक को गिरफ्तार किया है. पकड़ी गई महिला तस्करें मणिपुर की रहने वाली हैं, जबकि चालक बिहार के खगड़िया जिले का निवासी है.

Politics : क्या वाकई राहुल से डर गई है मोदी सरकार?

नवगछिया एसपी प्रेरणा कुमार ने प्रेस वार्ता में बताया कि 18 अगस्त को पुलिस को सूचना मिली थी कि मणिपुर से ब्राउन सुगर की खेप नवगछिया लाई जा रही है. सूचना के आधार पर बिहपुर थाना पुलिस ने पावर सब स्टेशन के पास वाहन जांच शुरू की. इसी क्रम में XUV कार (रजिस्ट्रेशन नंबर BR 10 AC 9025) को रोकने का प्रयास किया गया. कार चालक गाड़ी छोड़कर भागने की कोशिश करने लगा, लेकिन पुलिस ने तुरंत दबोच लिया.

Gaya : जनता को गुमराह करने निकली यात्रा… डिप्टी सीएम ने राहुल गांधी को बताया गुंडा!

तलाशी के दौरान महिला तस्कर गंगला गुरंग उर्फ मंगला राय और संजना थापा के पास से कुल 2 किलो 98 ग्राम ब्राउन सुगर बरामद हुई. जब्त खेप की अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत लगभग 3.25 करोड़ आंकी गई है. पूछताछ में पता चला कि ये तस्कर मणिपुर से खेप लेकर नवगछिया पहुंचे थे और यहां डिलीवरी करनी थी.

Politics : 150 एनकाउंटर करने वाले IPS आनंद मिश्रा का नया अवतार!

पुलिस ने गाड़ी, ब्राउन सुगर और तीनों आरोपियों को कब्जे में लेकर एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज किया है. इस मामले में पांच नामजद और अज्ञात आरोपियों को भी शामिल किया गया है. पुलिस अन्य आरोपियों की तलाश में छापेमारी कर रही है. एसपी ने बताया कि छापेमारी टीम में शामिल पुलिस पदाधिकारियों और कर्मियों को पुरस्कृत किया जाएगा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *