सीतामढ़ी : सपनों से भरा एक मासूम बच्चा, जिसने शायद कभी नहीं सोचा था कि एक सुबह का स्नान उसकी जिंदगी का आखिरी पल बन जाएगा. सीतामढ़ी में 15 वर्षीय अभिनव कुमार की निर्मम हत्या ने पूरे गांव को सदमे में डाल दिया है. रोते-बिलखते माता-पिता की चीखें और बहनों की चुप्पी आज इंसानियत से सवाल पूछ रही है — क्या वाकई सिर्फ चोरी का आरोप, किसी की जान लेने का लाइसेंस बन गया?
पुनौरा थाना क्षेत्र के रंजीतपुर गांव वार्ड नंबर-10 में सोमवार सुबह 15 साल के किशोर अभिनव कुमार की गला दबाकर हत्या कर दी गई. वह सुबह करीब 5 बजे स्नान के लिए निकला था. परिजनों का आरोप है कि गांव के ही कुछ लोगों ने उसे घर में बुलाया और बेरहमी से मार डाला. पहले पीटा, फिर गला घोंट दिया गया. परिजन जब तक कुछ समझ पाते, तब तक उसकी मौत हो चुकी थी.
अभिनव, नंदकिशोर शाह का बेटा था. घटना के बाद परिवार में कोहराम मच गया. मां-बाप और भाई-बहन का रो-रोकर बुरा हाल है. हत्या के पीछे चोरी का शक जताया जा रहा है. परिजन इसे साजिश बता रहे हैं.
घटना की खबर फैलते ही गांव में तनाव फैल गया. गुस्साए ग्रामीणों ने मुख्य सड़क पर बांस-बल्ला लगाकर जाम कर दिया. पुनौरा और रीगा थाना की पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन लोगों ने विरोध किया. ग्रामीणों ने वरिष्ठ अधिकारियों को बुलाने की मांग की.
घटना की गंभीरता को देखते हुए एसपी अमित रंजन और डीएसपी राजीव कुमार सिंह मौके पर पहुंचे. उन्होंने परिजनों से मुलाकात की. शव को पोस्टमार्टम के लिए सीतामढ़ी सदर अस्पताल भेजा गया. अधिकारियों ने आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी का भरोसा दिलाया. डीएसपी ने कहा कि स्पीडी ट्रायल से दोषियों को सख्त सजा दिलाई जाएगी.
गांव में सन्नाटा और डर का माहौल है. पुलिस सभी पहलुओं की जांच कर रही है. इलाके में अतिरिक्त सुरक्षा बल तैनात कर दिया गया है.
Leave a Reply