Advertisement

मेसी (Messi) : 1 साल, 91 गोल और…

कैलेंडर में साल 2012 चल रहा था. दुनिया भर के फुटबॉल ग्राउंड्स पर अलग-अलग मुकाबले हो रहे थे, लेकिन एक खिलाड़ी ऐसा था जो अकेले ही इतिहास की किताबों में अपने लिए एक नई जगह बना रहा था — नाम था लियोनेल मेसी.

2012 में मेसी ने 91 गोल कर के, एक कैलेंडर ईयर में सबसे ज्यादा गोल दागने का रिकॉर्ड अपने नाम किया. यह फुटबॉल जगत में एक नए दौर की शुरुआत थी, और उनके इस हैरतंगेज प्रदर्शन ने पूरे खेल जगत को बता दिया कि आने वाले युग का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी कौन हैं. इससे पहले ये रिकॉर्ड जर्मनी के दिग्गज स्ट्राइकर गर्ड मुलर के नाम था, जिन्होंने 1972 में 85 गोल दागे थे. लेकिन मेसी ने इस रिकॉर्ड को तोड़ा ही नहीं, बल्कि उसे नई ऊंचाइयों पर ले गए.

गोलों का लेखा-जोखा:-

इस अद्भुत साल में मेसी ने कुल 69 मैच खेले और 91 बार गेंद को नेट में पहुंचाया. इनमें से:
• 79 गोल बार्सिलोना के लिए
• ला लीगा में: 59
• चैंपियंस लीग में: 13
• कोपा डेल रे में: 5
• स्पेनिश सुपर कप में: 2

  • 12 गोल अर्जेंटीना के लिए

इतना ही नहीं, इस गोल मशीन ने 24 असिस्ट भी दिए — मतलब कुल मिलाकर 115 गोल में सीधा योगदान.

रिकॉर्ड पर हुआ था विवाद:-

जब मेसी ने 91 का आंकड़ा छुआ, तो ज़ाम्बिया फुटबॉल एसोसिएशन ने दावा किया कि उनके दिग्गज खिलाड़ी गॉडफ्रे चितालू ने एक कैलेंडर ईयर में 100 से ज़्यादा गोल मारे थे. लेकिन FIFA ने साफ किया कि उनके पास Domestic League में स्कोर किए गए गोल्स के आंकड़ों का पक्का रिकॉर्ड नहीं है, इसलिए वे इसे प्रमाणित नहीं कर सकते. इसी वजह से FIFA ने ना तो चितालू का रिकॉर्ड माना और ना ही किसी आधिकारिक लिस्ट में मेसी के 91 गोलों को शामिल किया. लेकिन गिनीज़ बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स ने मेसी की ऐतिहासिक उपलब्धि को दर्ज किया.

तो फिर बाकी दिग्गज कहां ठहरे?

  • पेले (1958): 75 गोल (और तब उनकी उम्र सिर्फ 17 साल थी)
  • रोमारियो (2000): 72 गोल
  • ज़िको (1979): 72 गोल
  • क्रिस्टियानो रोनाल्डो (2013): 69 गोल
  • रॉबर्ट लेवांडोव्स्की (2021): 69 गोल
  • रोनाल्डो ने तो चार बार एक ही कैलेंडर ईयर में 60+ गोल ठोंके हैं. लेकिन फिर भी वह, 91 का आंकड़ा कभी पार नहीं कर पाए.

  • कई रिकॉर्ड आते हैं, टूटते हैं, भुला दिए जाते हैं. लेकिन कुछ रिकॉर्ड कहानी बन जाते हैं — और मेसी का 2012 वाला साल ऐसी ही एक कहानी है. एक इंसान, एक गेंद और दुनिया को चौंका देने वाला सुनहरा सफर.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *