Advertisement

पत्नी को बर्थडे पर खुश करना चाहते हैं? इन तरीकों से बिना गिफ्ट भी चलेगा काम

wife happy on her birthday

अक्सर ऐसा होता है कि भागदौड़ भरी जिंदगी में पति अपनी पत्नी का बर्थडे तो याद रखते हैं, लेकिन गिफ्ट खरीदना भूल जाते हैं. ऐसे में टेंशन बढ़ जाती है कि अब पत्नी को कैसे खुश करें? लेकिन घबराइए मत, अगर आपके पास गिफ्ट नहीं भी है तो भी आप अपनी पत्नी का जन्मदिन खास बना सकते हैं। आइए जानते हैं कुछ आसान और स्मार्ट तरीके, जिनसे आप बिना गिफ्ट भी पार्टनर को खुश कर सकते हैं.

दिन की शुरुआत करें स्पेशल सरप्राइज से
सुबह उठते ही पत्नी को बर्थडे विश करना न भूलें, आप चाहे तो उनकी पसंदीदा चाय या कॉफी बनाकर दे सकते हैं. छोटा सा गेस्चर भी उनके लिए बहुत मायने रखता है.

घर पर ही करें छोटा सेलिब्रेशन
गिफ्ट न सही, लेकिन घर को थोड़ा सजाकर सरप्राइज दीजिए, कुछ गुब्बारे और मोमबत्तियां लगाकर स्पेशल माहौल बनाएं. यकीन मानिए पत्नी का दिल खुश हो जाएगा.

हाथ से लिखें प्यारा सा लेटर
आज के डिजिटल जमाने में अगर आप अपनी भावनाएं कागज पर लिखें, तो उसका असर कई गुना बढ़ जाता है, पत्नी को एक प्यारा सा लेटर लिखें और उसमें अपने जज्बात बयां करें.

पूरा दिन दें स्पेशल अटेंशन
पत्नी को इस खास दिन पर पूरा समय दें, घर के छोटे-छोटे कामों में मदद करें और साथ में उनकी पसंद की मूवी देखें या लंबी वॉक पर जाएं, ये बातें उनके लिए किसी भी महंगे गिफ्ट से ज्यादा मायने रखती हैं.

किचन में बनाएं उनका फेवरेट डिश
अगर आप खुद उनके लिए कुकिंग करेंगे तो पत्नी के लिए इससे बड़ा तोहफा कोई और नहीं हो सकता, उनके पसंदीदा डिश बनाकर उन्हें स्पेशल फील कराएं.

    ये भी पढ़ें: क्या वो हर वक्त आपको नोटिस करता है? हो सकता है ये प्यार की शुरुआत