इस लेख में आप जानेंगे कि भारतीय क्रिकेटर रिंकू सिंह और मछलीशहर से सांसद बनीं प्रिया सरोज की मुलाकात कैसे हुई, दोनों के बीच रिश्ता कैसे बढ़ा, और अब इनकी शादी को लेकर क्या योजनाएं हैं. साथ ही जानेंगे कि प्रिया कौन हैं, उनका पारिवारिक और शैक्षिक बैकग्राउंड क्या है और दोनों के बीच की यह अनोखी जोड़ी क्यों इतनी चर्चा में है. आइए, आपको इस अनोखी और खूबसूरत कहानी से रूबरू कराते है.
कौन हैं प्रिया सरोज?
प्रिया सरोज पेशे से वकील हैं और 2024 के लोकसभा चुनाव में उत्तर प्रदेश के मछलीशहर सीट से सांसद बनीं. खास बात यह है कि वो देश की सबसे युवा सांसदों में से एक हैं. उन्होंने बीजेपी के वरिष्ठ नेता बी.पी. सरोज को 35,000 से ज़्यादा वोटों से हराया था.
प्रिया वाराणसी के करखियांव गांव की रहने वाली हैं. उनके पिता तूफानी सरोज खुद भी एक बड़ी राजनीतिक हस्ती हैं — तीन बार सांसद रह चुके हैं और वर्तमान में यूपी के केराकत विधानसभा सीट से विधायक हैं.
राजनीति में आने से पहले प्रिया ने पढ़ाई में भी खूब मेहनत की. उन्होंने दिल्ली यूनिवर्सिटी और एमिटी यूनिवर्सिटी से शिक्षा ली और सुप्रीम कोर्ट में वकालत भी की. कोरोना महामारी के दौरान वो ज्यूडिशियरी एग्ज़ाम की तैयारी कर रही थीं, लेकिन उसी दौरान उन्हें लोकसभा का टिकट मिल गया — और फिर उनकी किस्मत ने करवट ली.

रिंकू और प्रिया की पहली मुलाकात:
रिंकू सिंह और प्रिया सरोज की कहानी किसी फिल्मी सीन से कम नहीं. इन दोनों की पहली मुलाकात एक कॉमन फ्रेंड के पिता के ज़रिए हुई थी, जो खुद भी क्रिकेटर रह चुके हैं. यह मुलाकात दिल्ली में हुई, और वहीं से शुरू हुई इनकी कहानी. धीरे-धीरे दोस्ती गहरी होती गई और उस दोस्ती ने प्यार का रूप ले लिया. अब ये रिश्ता परिवारों तक पहुंच चुका है और दोनों के घरवाले भी इस रिश्ते से बहुत खुश हैं.
सगाई हो चुकी है, अब शादी की तैयारी:
8 जून 2025 को लखनऊ में सगाई का कार्यक्रम रखा गया था, जहां दोनों परिवारों की मौजूदगी में रिंकू और प्रिया ने एक-दूसरे को अंगूठी पहनाई थी.
दोनों की शादी 18 नवंबर 2025 को वाराणसी के ताज होटल में होने वाली थी, लेकिन घरेलू क्रिकेट में व्यस्त शेड्यूल की वजह से फिलहाल शादी की तिथि टाल दी गई है. शादी की तैयारियां जोरों पर हैं, और फैंस भी इस रॉयल क्रिकेट-पॉलिटिक्स जोड़ी को लेकर बेहद उत्साहित हैं.
एक सुपरस्टार क्रिकेटर, एक यंग लीडर — एक परफेक्ट मैच:
रिंकू सिंह को कौन नहीं जानता, IPL 2023 में उन्होंने गुजरात टाइटन्स के खिलाफ आखिरी ओवर में लगातार पांच छक्के मारकर KKR को जीत दिलाई थी. इस मैच ने रिंकू की तक़दीर बदल दी. ये वही रिंकू हैं जो कभी अलीगढ़ की गलियों में सिलेंडर पहुंचाते थे और अब क्रिकेट की दुनिया में स्टार बन चुके हैं.
वहीं दूसरी ओर प्रिया सरोज ने भी राजनीति की दुनिया में बड़ी तेजी से पहचान बनाई है. अपने पिता की विरासत को आगे बढ़ाते हुए, वो खुद एक सशक्त नेता बनकर उभरी हैं.
Leave a Reply