Advertisement

Family ट्रिप प्लान कर रहे हैं? बच्चों के लिए ये टिप्स जानना जरूरी!

सफर का मजा तब दोगुना हो जाता है जब बच्चे भी साथ हों, लेकिन उनके साथ ट्रिप प्लान करना उतना आसान नहीं होता. थोड़ी-सी लापरवाही वेकेशन का पूरा मजा खराब कर सकती है. अगर आप फैमिली घूमने का प्लान बना रहे हैं, तो बच्चों की सुरक्षा, सुविधा और उनकी छोटी-छोटी जरूरतों का ध्यान रखना बहुत जरूरी है, चलिए जानतें हैं इस आट्रिकल में वे 5 खास टिप्स जो हर पैरेंट को ट्रिप प्लान करते समय अपनानी चाहिए.

ये हैं टिप्स

1. हल्का और जरूरी सामान साथ रखें- बच्चों का सामान बड़ा बैग नहीं, बल्कि स्मार्ट बैग मांगता है. एक जोड़ी एक्स्ट्रा कपड़े, कुछ स्नैक्स, पानी की बोतल, हैंडवॉश/वेट वाइप्स, छोटा फर्स्ट-एड किट, ये चीजें हमेशा आसान पहुंच में रखें ताकि जरूरत पड़ने पर देर न हो.

2. बच्चों के लिए आरामदायक यात्रा चुनें- अगर आप ट्रेन, फ्लाइट या कार से सफर कर रहे हैं, तो बच्चों के लिए आराम सबसे पहले होना चाहिए. लंबी दूरी के लिए नाइट जर्नी बेहतर रहती है, कार सीट या बेबी सीट का इस्तेमाल करें, बच्चों को बीच-बीच में स्ट्रेच करने दें.

3. उनके लिए मनोरंजन का इंतजाम करें- बच्चे सफर के दौरान जल्दी बोर हो जाते हैं. रंग भरने की किताब, स्टोरीबुक,
छोटा टॉय, या बच्चों के लिए हेडफोन के साथ मूवी डाउनलोड, ये चीजें सफर को आसान बनाती हैं और आपको भी राहत देती हैं.

4. हेल्दी स्नैक्स साथ रखना न भूलें- बाहर का खाना हर जगह बच्चों को सूट नहीं करता. फ्रूट्स, ड्राई फ्रूट्स, बिस्कुट
सैंडविच, घर में बना हल्का खाना, ये न सिर्फ बच्चों की भूख मिटाते हैं बल्कि उन्हें एनर्जी भी देते हैं.

5. बच्चों की नींद और रूटीन का ध्यान रखें- ट्रिप पर भी बच्चों का रूटीन पूरी तरह न बिगाड़ें. समय पर खाना, समय पर नींद, छोटे-छोटे ब्रेक, इनसे बच्चा फ्रेश रहता है और ट्रिप का मजा भी आगे बढ़ता है.

ये भी पढ़े- Love का इजहार करने का सही तरीका, लड़के और लड़कियां दोनों अपनाएं