करवा चौथ का त्योहार पति-पत्नी के प्यार और विश्वास का प्रतीक है, इस दिन महिलाएं अपने पति की लंबी उम्र और खुशहाली की कामना करती हैं. सिर्फ मैसेज भेजने से प्यार की भावना पूरी तरह व्यक्त नहीं होती. आइए जानते हैं करवा चौथ 2025 पर पति को स्पेशल फील कराने के कुछ अनोखे तरीके.
करवा चौथ 2025 पर पति को स्पेशल फील कराने के कुछ अनोखे तरीके
हाथ से लिखे कार्ड या नोट्स- पति के लिए हाथ से लिखा गया प्यारा नोट या कार्ड हमेशा यादगार रहता है, इसमें अपने प्यार और शुभकामनाओं को शब्दों में व्यक्त करें.
स्पेशल ब्रेकफास्ट या डिनर- करवा चौथ पर पति के लिए स्पेशल ब्रेकफास्ट या डिनर तैयार करें, इससे उन्हें फील होगा कि यह दिन उनके लिए खास है.
प्यार भरी चिट्ठियां- दिनभर में छोटे-छोटे प्यार भरे नोट्स या चिट्ठियां घर के अलग-अलग जगह रखें, जिन्हें पढ़कर पति खुश और स्पेशल महसूस करेंगे.
वीडियो मैसेज- अगर पति ऑफिस या बाहर हैं, तो हाथ से बनाए गए वीडियो में अपने प्यार और शुभकामनाओं को शेयर करें, यह मैसेज से कहीं ज्यादा भावनात्मक और दिल को छू लेने वाला होगा.
हाथों से बनाई हुई उपहार चीजें- करवा चौथ पर अपने हाथों से तैयार किया गया कोई छोटा गिफ्ट जैसे फोटो फ्रेम, पर्सनलाइज्ड मग या सजावट का आइटम दें. इससे पति को लगेगा कि आपने उनके लिए समय और मेहनत दोनों की.
रोमांटिक पल साझा करें- अगर समय मिले, तो शाम को चंद्रमा दर्शन के दौरान हाथ में हाथ डालकर बातें करें और अपने प्यार को व्यक्त करें.
इसे भी पढ़े- करवाचौथ 2025: पार्टनर संग मजबूत रिश्ता पाने के लिए मेहंदी में ये करें शामिल