Advertisement

करवा चौथ 2025: सिर्फ फूल या मिठाई नहीं, ये सरप्राइज बनाए खास दिन

Karwa Chauth surprises make the day special

करवा चौथ पति-पत्नी के रिश्ते में प्यार और समर्पण का प्रतीक माना जाता है, इस दिन पत्नी व्रत रखती हैं और पति उनकी खुशी के लिए विशेष इंतजाम करते हैं. सिर्फ फूल या मिठाई देना अब पुरानी बात हो गई है. इस करवा चौथ पति अपनी पत्नी को कुछ अनोखे और छोटे-छोटे सरप्राइज देकर दिन को और यादगार बना सकते हैं.

पत्नी को खुश करने के 5 आसान सरप्राइज आइडियाज
हैंडमेड गिफ्ट – अपने हाथों से बनाई गई चीज़ जैसे कार्ड या फोटो फ्रेम पत्नी के दिल को छू लेगी.
रोमांटिक नोट्स – दिन भर छोटे-छोटे नोट्स रख दें, जिनमें प्यार भरे संदेश लिखें.
सुप्राइज़ ब्रेकफास्ट – सुबह उठकर उनके लिए खास ब्रेकफास्ट तैयार करें.
स्पेशल डिनर अरेंज करें – व्रत के बाद उनके पसंदीदा खाने का इंतजाम करें.
लवली मेंमोरी बुक – अपने साथ बिताए गए पलों की छोटी सी बुक बनाकर उन्हें दें.

क्यों है ये सरप्राइज खास?
यह सिर्फ गिफ्ट देने का तरीका नहीं है, बल्कि पत्नी के प्रति आपके प्यार और समझ को दर्शाता है. छोटे-छोटे सरप्राइज रिश्ते में रोमांस और समझ को बढ़ाते हैं.

इसे भी पढे़-डेटिंग ऐप्स पर बातचीत की शुरुआत में इन 3 चीज़ों का रखें ध्यान