करवा चौथ का त्योहार आते ही महिलाएं सोलह श्रृंगार और पूजा की तैयारियों में लग जाती हैं. मेहंदी से लेकर साड़ी, ज्वेलरी से लेकर पूजा का थाल—इस खास मौके पर सब कुछ परफेक्ट चाहिए होता है. अगर आप दिल्ली में हैं, तो करवा चौथ की शॉपिंग के लिए यहां की कई मशहूर मार्केट्स आपकी हर जरूरत पूरी कर देंगी. आइए जानते हैं उन 5 बेहतरीन जगहों के बारे में.
दिल्ली की टॉप 5 मार्केट्स की लिस्ट
करोल बाग मार्केट
करोल बाग को शॉपिंग लवर्स का स्वर्ग कहा जाता है. यहां आपको साड़ी, लहंगा, ज्वेलरी, कॉस्मेटिक्स और पूजा का सामान तक आसानी से मिल जाएगा, दाम भी बजट फ्रेंडली होते हैं और वैरायटी भी सबसे ज्यादा.
चांदनी चौक
दिल्ली की सबसे पुरानी और लोकप्रिय मार्केट, यहां करवा चौथ के लिए डिजाइनर साड़ियां, हैवी ज्वेलरी, चूड़ियां और सोलह श्रृंगार की पूरी रेंज मिलती है. साथ ही, यहां का स्ट्रीट फूड शॉपिंग को और भी मजेदार बना देता है.
लाजपत नगर मार्केट
लाजपत नगर करवा चौथ शॉपिंग का हॉटस्पॉट है यहां आप इंडो-वेस्टर्न ड्रेसेज, सूट, सजावटी सामान और मेहंदी आर्टिस्ट तक सब कुछ एक ही जगह पा सकते हैं.
सरोजिनी नगर मार्केट
अगर आप ट्रेंडी और बजट-फ्रेंडली शॉपिंग चाहती हैं तो सरोजिनी नगर आपके लिए बेस्ट जगह है, यहां स्टाइलिश ज्वेलरी, डुप्लिकेट ब्रांड्स और पूजा के सजावटी सामान बेहद सस्ते दामों पर मिल जाते हैं.
जनपथ मार्केट
जनपथ पर करवा चौथ के लिए पारंपरिक और मॉडर्न दोनों तरह की चीजें मिलती हैं. यहां खासकर आर्टिफिशियल ज्वेलरी, हैंडीक्राफ्ट और एथनिक वियर का बेहतरीन कलेक्शन देखने को मिलता है.
इसे भी पढ़े- बीकानेर की टॉप 5 स्वादिष्ट चीजें, जो आपकी ट्रिप को बनाए परफेक्ट