शादी का सीजन आते ही हर लड़की का सबसे बड़ा सवाल होता है “कौन-सी मेहंदी डिजाइन लगाऊं जो सबसे खास लगे?” अगर आपकी सगाई या रोका सेरेमनी आने वाली है, तो अब टेंशन लेने की जरूरत नहीं, आज हम लेकर आए हैं 2025 की टॉप ट्रेंडिंग मेहंदी डिजाइन्स, जो आपको भीड़ में सबसे अलग और खूबसूरत बना देंगी.
ये हैं ट्रेंडिंग मेहंदी डिजाइन्स
पर्सनलाइज्ड मेहंदी डिजाइन
इन दिनों कपल नेम या इनिशियल मेहंदी डिज़ाइन काफी ट्रेंड में हैं, हाथों पर अपने पार्टनर का नाम या दोनों के नाम के पहले अक्षर को डिजाइन में शामिल करना हर ब्राइड-टू-बी की पहली पसंद बन चुका है.
अरेबिक मेहंदी स्टाइल
कम टाइम में क्लासी लुक चाहती हैं तो अरेबिक मेहंदी से बेहतर कुछ नहीं, इसके बोल्ड पैटर्न्स और फ्लोरल डिज़ाइन्स आपके हाथों को एलिगेंट टच देते हैं.
मिनिमलिस्ट फिंगर मेहंदी
जो लड़कियां सिंपल लुक पसंद करती हैं, उनके लिए फिंगर मेहंदी डिज़ाइन बेस्ट ऑप्शन है, पतले पैटर्न्स और लाइट शेड्स हर ड्रेस पर परफेक्ट लगते हैं.
ट्रेडिशनल ब्राइडल मेहंदी
अगर आप पूरी तरह से ट्रेडिशनल लुक चाहती हैं, तो राजस्थानी या मारवाड़ी डिजाइन्स आपके लिए परफेक्ट रहेंगे, इसमें गणपति, बारात और डोली जैसे पैटर्न्स होते हैं जो पूरे हाथों को खूबसूरती से भर देते हैं.
लोटस और पेज़ली पैटर्न्स
ये डिजाइन हमेशा क्लासिक मानी जाती है। लोटस, मोर, पत्ते और पेज़ली जैसे पैटर्न्स हाथों को रॉयल और ग्रेसफुल टच देते हैं.
ग्लिटर और शेडेड मेहंदी
अगर आप मॉडर्न लुक चाहती हैं तो ग्लिटर मेहंदी ट्राई करें। ये कैमरे में बेहद खूबसूरत दिखती है और इंस्टाग्राम पर छा जाने वाला लुक देती है.
इन डिजाइनों को अपनाकर आपकी सगाई या रोका की तस्वीरें सोशल मीडिया पर सबकी नजरों में छा जाएंगी. बस ध्यान रखें कि मेहंदी लगाने के बाद हाथों को अच्छी तरह मॉइश्चराइज करें ताकि रंग गहरा और खूबसूरत दिखे, तो तैयार हो जाइए अपनी सगाई की शाम को और भी स्पेशल बनाने के लिए — क्योंकि ट्रेंडिंग मेहंदी डिज़ाइन्स ही हैं आपकी खूबसूरती का असली सीक्रेट.

इसे भी पढ़े- दिनभर Desk पर बैठते हैं? ये आदतें रखेंगी आपको एनर्जेटिक और फिट
























