Family Trip: जमशेदपुर, जिसे भारत की स्टील सिटी और ग्रीन सिटी दोनों कहा जाता है, आज फैमिली ट्रिप के लिए देश के सबसे लोकप्रिय शहरी पर्यटन स्थलों में तेजी से उभर रहा है. प्राकृतिक खूबसूरती, साफ-सुथरा वातावरण, शानदार पार्क, झीलें और परिवार के हर सदस्य के लिए आकर्षक जगहें जमशेदपुर को एक परफेक्ट फैमिली डेस्टिनेशन बनाती हैं.
अलीगढ़ में बेटे ने पिता को लोहे की Rod से मार डाला
क्यों है जमशेदपुर फैमिली ट्रिप के लिए बेस्ट?
जुबिली पार्क – मिनी टाटा गार्डन ऑफ एडन– जमशेदपुर का प्रसिद्ध जुबिली पार्क शहर का दिल माना जाता है, यहां की खूबसूरत फाउंटेन, रंग-बिरंगी लाइटिंग और सुकून भरी हरियाली बच्चों से लेकर बुजुर्गों तक सभी का दिल जीत लेती है.

डिमना लेक – प्रकृति के बीच शांति का ठिकाना– उंची-उंची पहाड़ियों के बीच बसे डिमना लेक में बोटिंग का मज़ा लेना फैमिली के लिए एक शानदार अनुभव होता है, यह पिकनिक के लिए भी मशहूर है.

हुडको लेक – इंस्टाग्रामर की पसंद– सुबह-सवेरे यहां की हवाएं और झील का नजारा ऐसा है कि कोई भी कैमरा निकालने पर मजबूर हो जाए.

टाटा स्टील जूलॉजिकल पार्क – बच्चों की फेवरेट जगह– साफ-सुथरे वातावरण और ढेरों जानवरों को करीब से देखने का मौका टाटा जू में मिलता है, शाम को झील किनारे वॉक हर किसी के लिए रिलैक्सिंग रहती है.

सेंटर फॉर एक्सीलेंस – आर्किटेक्चर का शानदार नमूना– फोटोशूट, वॉक और खूबसूरत गार्डन—यह जगह कपल्स और फैमिली दोनों को पसंद आती है.

सुरक्षित, साफ-सुथरा और शांत शहर
जमशेदपुर देश के उन कुछ शहरों में शुमार है जहां ट्रैफिक कम, प्रदूषण बेहद कम और हर तरफ हरियाली है, यह इसे एक आदर्श फैमिली फ्रेंडली शहर बनाता है.
खाने-पीने का भी है भरपूर इंतजाम
जमशेदपुर का फूड कल्चर भी यहां आने वालों को खूब पसंद आता है—चौक-चौराहों के स्ट्रीट फूड से लेकर हाई-एंड कैफे और रेस्टोरेंट तक, हर स्वाद यहां उपलब्ध है.
इसे भी पढ़े- रोज इतने पुश-अप मारें, 14 दिनों में दिखेगा जबरदस्त बदलाव
























