सर्दियों के मौसम की शुरुआत हो गई है. इस मौसम में ठंड महसूस होती है, जिससे बचने के लिए लोग अपनी लाइफस्टाइल में भी कई बदलाव करते हैं. सर्दियों में लोग खुद को तो ठंड से बचाने के लिए कई चीजें करते हैं. हम इंसान तो ठंड से बचने के लिए स्वेटर, शॉल, जैकेट और गर्म चीजों का सेवन करना शुरु कर देते है. लेकिन पालतू जानवर इस ठंड से परेशान हो सकते हैं. छोटे बालों वाले, बूढ़े, बीमार या बहुत छोटे उम्र के पालतू ठीक से ठंड सहन नहीं कर पाते और कभी-कभी खांसी, ठंड-जुकाम, जोड़ों में दर्द और सुस्ती जैसी समस्याएं बढ़ जाती हैं.
जैसे-जैसे ठंड बढ़ती है, इंसानों की तरह पालतू जानवरों की त्वचा भी रूखी और संवेदनशील होने लगती है, कई लोग शिकायत करते हैं कि उनके डॉग या कैट की स्किन में खुजली, रूखापन, बाल झड़ना या लालपन बढ़ जाता है. ठंड की वजह से हवा में नमी कम हो जाती है, जिसके चलते पालतू जानवरों की स्किन अपना प्राकृतिक ऑइल खो देती है. अगर आप भी यही समस्या झेल रहे हैं, तो ये कुछ आसान उपाय आपके पालतू की स्किन को फिर से नरम और हेल्दी बना सकते हैं.
ये उपाय कर देगा कमाल
स्किन-फ्रेंडली ऑयल मसाज करेगी कमाल
सर्दियों में पालतू के शरीर पर नारियल तेल या ओमेगा-रिच पालतू ऑयल की हल्की मसाज उनकी स्किन को तुरंत पोषण देती है, खुजली और रूखापन धीरे-धीरे खत्म होने लगता है.
बार-बार न नहलाएं—स्किन और खराब होगी
कई लोग सर्दियों में भी पालतू को बार-बार नहला देते हैं, जिससे स्किन का मॉइस्चर खत्म हो जाता है. ठंड के मौसम में सिर्फ 1–2 बार माइल्ड शैम्पू से नहलाना बेहतर है.
गुनगुना पानी और सही ड्राईंग बेहद जरूरी
सर्दी में नहलाने का पानी हमेशा हल्का गुनगुना रखें, साथ ही तौलिये और ड्रायर से पालतू के बालों को पूरी तरह सुखाना न भूलें, वरना स्किन इंफेक्शन का खतरा बढ़ जाता है.
हाई-न्यूट्रीशन डाइट से बनती है हेल्दी स्किन
सर्दियों में पालतू को ओमेगा-3, ओमेगा-6, विटामिन E और प्रोटीन युक्त खाना दें, इससे स्किन अंदर से मजबूत और ग्लोइंग रहती है.
हीटर से दूर रखें—स्किन और ड्राय हो सकती है
हीटर के पास बैठने से पालतू की स्किन अत्यधिक सूख जाती है, बेहतर होगा कि उन्हें कमरे की सामान्य गर्माहट में ही रखें.
ये भी पढ़े- ठंड में Lips क्यों फटते हैं? इस 1 चीज से रातों-रात ठीक
























