शादी का मौसम आने वाला है और हर दुल्हन चाहती है कि उसके बड़े दिन पर उसकी स्किन ग्लोइंग, फ्रेश और नेचुरल दिखे. लेकिन महंगे फेशियल्स और मेकअप से ज्यादा असरदार है अंदर से मिलने वाला नेचुरल ग्लो, अगर आप भी अपनी शादी की तैयारी कर रही हैं, तो शादी से 1 महीना पहले इन 5 ड्रिंक्स को अपनी डाइट में जरूर शामिल करें. ये आपकी स्किन को भीतर से हाइड्रेट, डिटॉक्स और ब्राइट बनाएंगे.
पिएं ये हैं 5 ड्रिंक्स
नारियल पानी (Coconut Water) — नेचुरल ग्लो बूस्टर
नारियल पानी आपकी स्किन को हाइड्रेशन देता है और टॉक्सिन्स को बाहर निकालता है, रोज सुबह खाली पेट एक गिलास नारियल पानी पीने से चेहरे की नमी बरकरार रहती है और पिंपल्स दूर होते हैं.
नींबू-शहद वाला पानी — डिटॉक्स और ब्राइटनिंग ड्रिंक
गुनगुने पानी में आधा नींबू और एक चम्मच शहद मिलाकर रोज सुबह पिएं, यह आपकी बॉडी को डिटॉक्स करता है और स्किन को नेचुरल ब्राइटनेस और क्लीन लुक देता है.
गाजर-चुकंदर जूस — ग्लोइंग स्किन का सीक्रेट
गाजर और चुकंदर दोनों में विटामिन A और एंटीऑक्सीडेंट्स भरपूर होते हैं, रोज. एक गिलास ये जूस पीने से त्वचा में नेचुरल पिंक टोन आता है और चेहरा खिल उठता है.
एलोवेरा जूस — स्किन रिपेयर और कूलिंग ड्रिंक
एलोवेरा जूस स्किन को भीतर से ठंडक और हाइड्रेशन देता है, यह फ्री रैडिकल्स से स्किन को बचाता है और झाइयां, दाग-धब्बे कम करता है.
ग्रीन टी या हर्बल टी — क्लियर स्किन के लिए
ग्रीन टी में मौजूद एंटीऑक्सीडेंट्स स्किन को डिटॉक्स करते हैं और ब्लड सर्कुलेशन को बेहतर बनाते हैं. दिन में 1-2 बार ग्रीन टी पीने से चेहरे पर नेचुरल ब्राइटनेस आती है.
ये भी पढ़े- Successful लोग क्या अलग करते हैं? ये हैं 5 Secrets

























