हर साल 01 दिसंबर को पूरी दुनिया वर्ल्ड एड्स डे मनाती है, यह दिन HIV/AIDS के प्रति जागरूकता बढ़ाने, गलत धारणाओं को दूर करने और इससे प्रभावित लोगों के समर्थन के लिए समर्पित है. 2025 में भी इस दिन का महत्व पहले जैसा ही नहीं, बल्कि और भी बढ़ गया है, क्योंकि आज भी लाखों लोग HIV से जूझ रहे हैं और समय पर जानकारी, जांच और इलाज की कमी बड़ी समस्या बनी हुई है.
क्यों मनाया जाता है World AIDS Day?
1988 से वर्ल्ड एड्स डे मनाने की शुरुआत हुई थी, इसका प्रमुख उद्देश्य था लोगों को HIV/AIDS के बारे में सही जानकारी देना
रोग से जुड़ी सामाजिक शर्म और भेदभाव को खत्म करना, संक्रमित लोगों के साथ सम्मान और समानता का व्यवहार बढ़ाना
रोकथाम और सुरक्षित जीवनशैली के महत्व को समझाना. विशेषज्ञों के अनुसार, जागरूकता ही HIV के खिलाफ सबसे बड़ा हथियार है.
HIV इतना गंभीर मुद्दा क्यों है?
स्वास्थ्य विशेषज्ञ डॉ. अरुण मिश्रा (Infectious Disease Expert) बताते हैं कि HIV आज भी एक बड़ा वैश्विक हेल्थ चैलेंज है क्योंकि इसके शुरुआती लक्षण अक्सर नजरअंदाज हो जाते हैं, लोग समय पर जांच नहीं करवाते, अफवाहें और डर के कारण लोग खुलकर बात नहीं करते, कई जगहों पर सुरक्षित व्यवहार (Safe Practices) के बारे में जागरूकता कम है डॉ. मिश्रा का कहना है, “HIV से डरने की नहीं, समझने की जरूरत है.”
World AIDS Day 2025 की थीम
हर साल की तरह इस साल भी वर्ल्ड एड्स डे के लिए खास थीम चुनी गई है। इस साल की थीम है- Overcoming disruption, transforming the AIDS response। इस थीम को साल 2030 तक एड्स को खत्म करने के लक्ष्य को ध्यान में रखते हुए चुना गया है। यह थीम हमें चेताती है कि जब तक स्वास्थ्य सेवाओं तक पहुंच, शिक्षा और अवसरों की खाई बनी रहेगी, तब तक एड्स का प्रसार रोक पाना मुश्किल होगा.
HIV/AIDS को लेकर गलतफहमियां
आज भी कई मिथक फैले हुए हैं, जैसे हाथ मिलाने से HIV फैलता है, साथ खाने से संक्रमण हो जाता है, HIV का कोई इलाज नहीं है, सच्चाई यह है कि HIV केवल अनसेफ सेक्स, संक्रमित ब्लड, या संक्रमित माँ से बच्चे को हो सकता है, दवाओं (ART Therapy) के जरिए HIV को कंट्रोल में रखा जा सकता है और व्यक्ति सामान्य जीवन जी सकता है.
क्या करें?
समय-समय पर HIV टेस्ट कराएं, सुरक्षित व्यवहार अपनाएं, मिथकों पर विश्वास न करें, HIV पॉजिटिव लोगों से भेदभाव न करें, जरूरत पड़ने पर चिकित्सकीय परामर्श लें.
यह भी पढ़े- सर्दियों में Tea-कॉफी पीकर खुद को बीमार बना रहे हैं आप!























