चेहरे पर पिंपल निकलना आम बात है, लेकिन अगर ये नाक और होंठ के बीच के हिस्से में हो तो इसे हल्के में नहीं लेना चाहिए. इस जगह के पिंपल को फोड़ना बहुत खतरनाक हो सकता है क्योंकि इससे बैक्टीरिया सीधे दिमाग तक पहुंच सकते हैं और गंभीर बीमारियां पैदा कर सकते हैं.
क्या है खतरे वाली जगह?
नाक और होंठ के बीच का हिस्सा “डेंजर ट्रायंगल” (Danger Triangle) कहलाता है. यहां की नसें सीधे ब्रेन की ब्लड वेसल्स से जुड़ी होती हैं. इसलिए इस जगह पर पिंपल फोड़ने से होने वाला छोटा सा इंफेक्शन भी दिमाग तक पहुंच सकता है.
क्या हो सकते हैं गंभीर परिणाम?
1. ब्रेन इंफेक्शन – पिंपल फोड़ने से बैक्टीरिया खून के जरिए ब्रेन तक पहुंच सकते हैं.
2. ब्रेन स्वेलिंग (सूजन) – इंफेक्शन बढ़ने पर दिमाग की नसों में सूजन आ सकती है.
3. लकवा या स्ट्रोक – कई मामलों में नस ब्लॉक हो सकती है, जिससे स्ट्रोक या लकवा हो सकता है.
4. साइनस इंफेक्शन – पिंपल से निकला पस साइनस कैविटी तक फैल सकता है.
5. सेप्सिस – यह एक जानलेवा स्थिति है, जिसमें इंफेक्शन पूरे शरीर में फैल सकता है.
कब समझें खतरे का इशारा?
पिंपल फोड़ने के बाद सूजन बढ़ने लगे, तेज दर्द और लालिमा हो जाए, आंखों में सूजन या धुंधला दिखाई देने लगे, सिरदर्द और बुखार आना शुरू हो जाए, ऐसे लक्षण दिखते ही तुरंत डॉक्टर से संपर्क करना चाहिए.
पिंपल्स से बचने के लिए क्या करें?
नाक के आसपास पिंपल आने पर उन्हें छेड़ें नहीं, चेहरा दिन में दो बार हल्के फेसवॉश से धोएं, ज्यादा तैलीय और मसालेदार खाना कम खाएं, अगर बार-बार इस जगह पिंपल निकलते हैं तो त्वचा रोग डॉक्टर से सलाह लें.
इसे भी पढ़ें-क्या आपकी कमर और पैर में लगातार दर्द रहता है? ये हो सकता है किडनी डैमेज का अलार्म