कानपुर. कानपुर मे गर्मी और उमस के चलते बच्चों की सेहत पर बुरा असर पड़ रहा है. शहर के निजी क्लीनिको और अस्पतालों में बुखार, दस्त, डायरिया,खासी-जुकाम,उल्टी से पीड़ित छोटे बच्चों की संख्या तेजी से बढ़ रही है. डाक्टरों के अनुसार मौसम के बदलाव, खानपान में लापरवाही व साफ पानी ना मिलने के कारण बच्चों की इम्युनिटी कमजोर हो रही है जिससे वे जल्दी बीमार पड़ रहे हैं.
डॉ. अवधेश पाण्डेय, शिशु रोग विशेषज्ञ का कहना है, हर दिन लगभग 15 से 20 बच्चे डायरिया या खासी जुकाम से पीड़ित आ रहे हैं. यह संक्रमण तेजी से फैलता है, खासकर उन बच्चों में जिनकी इम्युनिटी कमजोर होती है.
विशेषज्ञ का मानना है कि कई अभिभावक छोटी बीमारियों पर तुरंत एंटीबायोटिक दवाईयां दे देते हैं, जिससे शरीर की नेचुरल रोग प्रतिरोधक छमता घटने लगती है.
•इम्युनिटी कमजोर होने के कारण ;
बच्चों के खाने में जरुरी विटामिन मिनरल्स, प्रोटीन खासकर विटामिन A, C, D, और आयरन की कमी, बार – बार बाहर का खाना जैसे चिप्स, कोल्ड्रिंक्स, बर्गर जैसी चीजें एनर्जी तो देती हैं लेकिन पोषण नहीं, नींद की कमी ,दूषित पानी,दिन भर मोबाइल या टीवी देखने से शारीरिक गतिविधि कम होती है,और इम्युनिटी कमजोर होती है.
डॉ. अवधेश पाण्डेय, शिशु रोग विशेषज्ञ ने अभिभावकों को सलाह दी है कि बच्चों को उबला हुआ पानी पिलाइये, बाहर के खानपान से परहेज करें, कम से कम 8-10 घंटे की नींद लें, और खेलने के लिए प्रेरित करें, हाथ धोने की आदत डालें, हल्का बुखार या दस्त होने पर तुरंत चिकित्सक से संपर्क करें.
डॉक्टरों के अनुसार साफ सफाई, पौस्टिक खाना और समय पर इलाज ही इन बीमारियों से बचने का सहज और सटीक उपाय है.
Leave a Reply