सर्दियों के मौसम में अक्सर लोग वजन बढ़ने की शिकायत करते हैं, लेकिन हाल ही में सामने आया एक नया फॉर्मूला लोगों का ध्यान खींच रहा है. खास बात यह है कि इस तरीके में न दवा लेनी पड़ती है, न इंजेक्शन लगवाना, फिर भी वजन तेजी से घटता दिख रहा है, विशेषज्ञों का कहना है कि यह तरीका शरीर की नेचुरल फैट बर्निंग क्षमता को सक्रिय करता है.
क्या है ये नया फॉर्मूला?
फॉर्मूला बिल्कुल आसान है—टाइम-रिस्ट्रिक्टेड हाइड्रेशन, यानी शरीर में पानी के सेवन को दिन के खास समय पर बैलेंस करना. शोधकर्ताओं के अनुसार, जब पानी पीने का समय व मात्रा सही होती है, तो शरीर की मेटाबोलिक गतिविधि दोगुनी हो जाती है, इससे Calories तेजी से बर्न होती हैं और Fat Storage कम होने लगता है.
कैसे घटता है वजन बिना किसी दवा के?
विशेषज्ञ बताते हैं कि यह फॉर्मूला तीन चीजों पर काम करता है.
1. मॉर्निंग हाइड्रेशन बूस्ट
सुबह उठते ही गुनगुना पानी पीने से थर्मोजेनेसिस एक्टिव होती है, शरीर स्वतः ऊर्जा खर्च करता है और Fat Breakdown शुरू होता है.
2. डाइजेशन टाइमिंग सही होना
खाने के 30 मिनट बाद पानी लेने की आदत से खाना जल्दी पचता है और पेट देर तक भरा महसूस होता है, जिससे ओवरइटिंग रुकती है.
3. रात को पानी कम करना
रात में कम पानी पीने से शरीर रात भर Digestive Rest Mode में रहता है, जिससे Fat Storage कम होता है.
डॉक्टर्स क्या कहते हैं?
डॉक्टरों का मानना है कि यह फॉर्मूला उन लोगों के लिए बेहद फायदेमंद हो सकता है, जो बार-बार दवा, फैट बर्नर या इंजेक्शन का सहारा लेते हैं, हालांकि वे सलाह देते हैं कि भारी वजन वाले लोग किसी विशेषज्ञ की सलाह जरूर लें.
कौन लोग अपनाएं ये तरीका?
जिनका वजन धीरे-धीरे बढ़ रहा है, जिन्हें लो-मेटाबॉलिज्म की समस्या है, जो बिना दवा के नैचुरल तरीका चाहते हैं, जो रुटीन में छोटे-छोटे बदलाव कर सकते हैं.
किसको नहीं अपनाना चाहिए?
किडनी समस्या वाले लोग, बहुत कम वजन वाले लोग, हार्मोनल रोग वाले लोग (डॉक्टर की सलाह जरूरी).
यह भी पढ़े- Coffee गलत टाइम पर पीते हो? इसलिए एनर्जी नहीं बढ़ती
























