Advertisement

अगर गले की खराश 15 दिन से ज्यादा रहे तो हो सकती है ये 7 खतरनाक बीमारियां

गले की खराश

अक्सर लोग गले की खराश को मामूली सर्दी-खांसी या मौसमी एलर्जी समझकर नजरअंदाज कर देते हैं. लेकिन अगर यह समस्या 15 दिन से ज्यादा बनी रहे, तो यह किसी गंभीर बीमारी का संकेत हो सकता है. डॉक्टरों के अनुसार लंबे समय तक बनी रहने वाली गले की खराश कई बार क्रॉनिक इंफेक्शन या गंभीर रोगों से जुड़ी होती है.

ये हैं 7 खतरनाक बीमारियां

  1. क्रॉनिक टॉन्सिलाइटिस- गले में बार-बार खराश रहना और निगलने में तकलीफ होना टॉन्सिल की समस्या का लक्षण हो सकता है, टॉन्सिल में सूजन लंबे समय तक बनी रहे तो सर्जरी तक की जरूरत पड़ सकती है.
  2. एसिड रिफ्लक्स (GERD)- जब पेट का एसिड बार-बार गले तक आता है तो इससे गले में खराश, जलन और खट्टा स्वाद महसूस होता है, इसे गैस्ट्रो-इसोफेगल रिफ्लक्स डिजीज कहते हैं.
  3. साइनस इंफेक्शन- साइनस की समस्या में नाक से गले तक बलगम गिरता है, जिससे गले में लगातार खराश, खांसी और असहजता बनी रहती है.
  4. एलर्जी (Allergy)- धूल, परागकण या प्रदूषण से होने वाली एलर्जी भी गले की खराश का कारण बन सकती है, अगर एलर्जी का इलाज समय पर न हो, तो यह अस्थमा जैसी बीमारियों को बढ़ा सकती है.
  5. थायरॉइड की समस्या- थायरॉइड ग्लैंड में सूजन या हाइपरथायरॉइडिज्म के चलते भी गले में खराश और आवाज बैठने जैसी समस्या हो सकती है.
  6. टीबी (Tuberculosis)- लंबे समय तक बनी रहने वाली खराश और खांसी टीबी का शुरुआती लक्षण भी हो सकती है. अगर इसके साथ वजन कम होना और रात में पसीना आना हो तो तुरंत जांच करवानी चाहिए.
  7. गले का कैंसर- लगातार बनी रहने वाली गले की खराश और आवाज में बदलाव कई बार लैरिंजियल कैंसर का संकेत भी हो सकता है, ऐसे में लापरवाही बेहद खतरनाक साबित हो सकती है.

डॉक्टर की सलाह
अगर गले की खराश 15 दिन से ज्यादा बनी रहे, खून की खांसी, निगलने में परेशानी या आवाज बैठने जैसी समस्या हो,
तो तुरंत ईएनटी स्पेशलिस्ट से संपर्क करना चाहिए.

ये भी पढ़े- बरसात और ठंड में क्यों सूजने लगती हैं हड्डियां? जानें इलाज और बचाव के तरीके