Baby skincare tips: बच्चों की मालिश भारतीय परंपरा का अहम हिस्सा है. आमतौर पर घरों में नवजात शिशुओं को घी से मालिश की जाती है, लेकिन क्या वाकई घी बच्चे की त्वचा के लिए उतना फायदेमंद है जितना माना जाता है? आइए विशेषज्ञों की राय के साथ समझते हैं घी से मालिश के फायदे और नुकसान.
घी से मालिश के फायदे
त्वचा को गहराई से पोषण– घी में नैचुरल फैटी एसिड होते हैं जो बच्चे की त्वचा को गहराई तक मॉइस्चराइज करते हैं. रूखेपन को कम करता है, स्किन को मुलायम बनाता है.
मांसपेशियों और हड्डियों को मजबूती– बहुत से पारंपरिक वैद्य मानते हैं कि घी से मालिश बच्चे की हड्डियों को मजबूत बनाने में मदद करता है, हल्का गुनगुना घी लगाने से रक्त संचार भी बेहतर होता है.
नींद में सुधार- घी की मालिश से शरीर रिलैक्स होता है, जिससे बच्चे को गहरी और आरामदायक नींद मिलती है.
घी से मालिश के नुकसान
स्किन पर चिपचिपाहट- घी काफी भारी और चिपचिपा होता है, जिससे कई बच्चों की त्वचा में चिपचिपाहट और जलन की समस्या हो सकती है.
रोमछिद्र बंद होने का खतरा- कुछ डॉक्टरों के अनुसार, घी के मोटे कण पोर्स को ब्लॉक कर सकते हैं, इससे रैशेज
पसीने की दिक्कत और छोटे-छोटे दानों की समस्या हो सकती है.
एलर्जी की संभावना- अगर बच्चे की स्किन बहुत संवेदनशील है, तो घी एलर्जी या रेडनेस भी बढ़ा सकता है, इसीलिए Pediatricians घी लगाने से पहले पैच-टेस्ट की सलाह देते हैं.
किसे घी नहीं लगाना चाहिए?
जिन बच्चों को स्किन एलर्जी या एक्जिमा हो, जिनकी स्किन पहले से ही ऑयली हो, जहां मौसम बहुत गर्म और आर्द्र हो, ऐसे में घी की जगह हल्के बेबी ऑयल या नारियल तेल बेहतर विकल्प होते हैं.
क्या है विशेषज्ञों की राय?
घी मालिश के लिए पूरी तरह गलत नहीं है, लेकिन यह हर बच्चे के लिए सही नहीं होता, स्किन टाइप देखकर ही इसका इस्तेमाल करना चाहिए. डॉक्टर अक्सर हल्के, क्लिनिकल टेस्टेड बेबी ऑयल की सलाह देते हैं.
ये भी पढ़े-रात में Socks पहनकर सोना चाहिए या नहीं? जानें विशेषज्ञ की राय
























