बॉलीवुड की प्रसिद्ध अभिनेत्री दीपिका पादुकोण ने एक बार फिर से भारत का नाम रोशन कर दिया है.खबर यह आई है कि 2026 में हॉलीवुड वाक ऑफ़ फेम में उन्हें शामिल किया जाएगा.यह सम्मान मिलना किसी भी कलाकार के लिए बहुत बड़ी उपाधि है.इस लिस्ट में शामिल होने वाले अभिनेताओं को हमेशा दुनिया याद रखती है.दीपिका भारत की पहली एक्ट्रेस बनेंगी जिन्हें ये सम्मान मिलेगा.
हॉलीवुड वॉक ऑफ फेम क्या होता है:
हॉलीवुड वाक ऑफ़ फेम उन सितारों को दिया जाता है जिनका बहुत अच्छा योगदान होता है.यह सम्मान किसी भी कलाकार के लिए बहुत बड़ा गौरव होता है .सड़क के फुटपाथ पर उनके नाम का स्टार बनाया जाता है, जिसे देखने के लिए दुनिया भर से लोग आते हैं.यह सम्मान सिर्फ़ उन सितारों को दिया जाता है जिन्होंने अपनी कला से पूरी दुनिया में नाम कमाया हो.
दीपिका का बचपन से अभी तक का सफर :
दीपिका का जन्म 5 जनवरी 1986 को डेनमार्क के कोपेनहेगन शहर में हुआ था.उनके पिता प्रकाश पादुकोण एक मशहूर बैडमिंटन प्लेयर रह चुके हैं.उनके घर का माहौल खेलकूद का रहा है हमेशा से, दीपिका ने भी अपने स्कूल के दिनों में बहुत बैडमिंटन खेल है, लेकिन उनका मन मॉडलिंग करने में ज़्यादा लगता था।
दीपिका ने अपना करियर मॉडलिंग से ही शुरू किया.कुछ समय बाद उन्होंने कई बड़े ब्रांड्स जैसे किंगफिशर कैलेंडर के ऐड में काम किया.मॉडलिंग की दुनिया में नाम बनाने के बाद उन्हें कई फिल्मों से ऑफर आने लगे.
ओम शांति ओम से हुई फिल्मों में करियर की शुरुवात :
दीपिका ने अपना एक्टिंग में डेब्यू एक कन्नड़ फ़िल्म “ऐश्वर्या” से किया था जो कि साल 2006 में आई थी.लेकिन बॉलीवुड में उन्हें नाम मिला फ़िल्म “ओम शांति ओम” से जिसमें वो शाहरुख ख़ान के साथ नज़र आईं.इस फ़िल्म उन्हें रातों रात फेमस कर दिया, फ़िल्म के गाने, उनकी एक्टिंग और उनका लुक लोगों को खूब पसंद आया.
समय जैसे जैसे बढ़ता गया उनके भी करियर में बहुत से उतार चढ़ाव आए.उनकी बहुत सी फिल्में बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पायी, और यहां तक की आलोचकों ने कई बार उनकी एक्टिंग पर भी सवाल उठाए.लेकिन उन्होंने हार नहीं मानी, उन्होंने खुदको और बेहतर किया और अपनी एक्टिंग से उन्होंने सबको जवाब दिया.
फ़िल्म कॉकटेल से उनके करियर को नया मोड़ मिला.इस फ़िल्म में मीरा के किरदार में दीपिका ने लोगों को अपनी एक्टिंग से चौंका दिया.इसके बाद उन्होंने कई ब्लॉकबस्टर मूवीज़ दीं जैसे रामलीला , चेन्नई एक्सप्रेस , पिकू, बाजीराव मस्तानी और पद्मावत.
हॉलीवुड में बनाया सबको अपना दीवाना :
दीपिका ने सिर्फ़ बॉलीवुड में ही नहीं बल्कि हॉलीवुड में भी अपना खूब नाम बनाया है.उन्होंने 2017 में हॉलीवुड की फ़िल्म “xXx: रिटर्न ऑफ़ जेंडर केज” में विन डीजल के साथ काम किया, जिसमें इन दोनों की जोड़ी की खूब पसंद किया गया.
दीपिका को यह सम्मान मिलना सिर्फ़ उनके लिए नहीं बल्कि पूरे भारत के लिए गर्व की बात है.उन्होंने यह साबित कर दिया है कि अगर आप मेहनत और लगन से काम करें तो अपना कोई सपना अधूरा नहीं रह सकता है.उन्होंने भारतीय सिनेमा को पूरी दुनिया के नक्शे में और मजबूत कर दिया.
दीपिका पादुकोण के जीवन की कहानी हमें यही सिखाती है कि संघर्ष चाहे कितना भी बड़ा हो, हमारा आत्मविश्वास ही हमे सफलता दिलाता है.दीपिका ने अपने काम, मेहनत , और जज़्बे से यह साबित कर दिया कि भारतीय कलाकार अब किसी से पीछे नहीं है.
Leave a Reply