Advertisement

Records: 119 साल का इंतजार हुआ खत्म, रो पड़े फैन्स

2025 बना ‘पहली जीत’ का साल

हर खेल प्रेमी के दिल में एक सपना होता अपनी टीम को ट्रॉफी उठाते देखना. लेकिन जब सालों-साल सिर्फ उम्मीद मिलती है और नतीजा नहीं, तब ये सपना अधूरा रह जाता है. 2025 ऐसा साल रहा जिसने इंतज़ार करने वालों को इनाम दिया. किसी का इंतज़ार 18 साल का था, तो कोई 119 साल से उम्मीद लगाए बैठा था. आइए उन ऐतिहासिक जीतों पर नजर डालते हैं, जिन्होंने न ही सिर्फ खिताब जीते हैं.

IPL का 18वां सीज़न रहा 18 नंबर जर्सी के नाम

18 साल का इंतज़ार, दर्जनों मीम्स, और हर सीज़न “Ee Sala Cup Namde” की गूंज. लेकिन 2025 में आखिरकार वो पल आया जब विराट कोहली की टीम RCB ने अपना पहला IPL खिताब जीत लिया. कृणाल पंड्या ने अपने चार ओवर के स्पेल में महज़ 17 रन दिए और दो महत्वपूर्ण विकेट चटकाए, इस परफोर्मेंस के चलते उन्हें मैन आफ द मैच का अवॉर्ड दिया गया. कृणाल पंड्या इकलौते ऐसे खिलाड़ी है जिन्होंने IPL फाइनल में 2 बार मैन ऑफ द मैच अवॉर्ड जीता है.

साउथ अफ्रीका ने तोड़ा ‘चोकर्स’ का टैग – 27 साल बाद जीता ICC खिताब

ICC ट्रॉफी की बात हो और साउथ अफ्रीका का ‘चोकर्स’ टैग न आए, ऐसा हो नहीं सकता. लेकिन 2025 में उन्होंने WTC फाइनल जीतकर ये टैग हमेशा के लिए मिटा दिया. एडन मारकरम ने फाइनल में शानदार शतक ठोकते हुए मैन ऑफ द मैच का खिताब जीता. 2014 के अंडर 19 वर्ल्ड कप में मारकरम प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट रहे थे और उनके इस प्रदर्शन से साउथ अफ्रीका ने अंडर 19 वर्ल्ड कप का खिताब अपने नाम किया था.

119 साल का इंतजार हुआ खत्म: क्रिस्टल पैलेस ने जीता FA Cup

FA Cup 2025 के फाइनल में जब क्रिस्टल पैलेस ने मैनचेस्टर सिटी को 1-0 से हराया, तो फैन्स की आंखों में आंसू थे — खुशी के. 119 साल का सूखा, पहली बड़ी ट्रॉफी, और गोलकीपर डीन हेंडरसन ने पेनल्टी सेव कर के इतिहास बना दिया. RCB फैंस का 18 साल का इंतजार भले बड़ा लगे, लेकिन पैलेस फैंस का तो धैर्य ही ऐतिहासिक था.

होबार्ट हरिकेंस ने जीता अपना BBL खिताब

होबार्ट हरिकेंस की कहानी भी कुछ RCB जैसी है. 2011 में BBL की शुरुआत हुई थी, तबसे लेकर आज तक होबार्ट हरिकेंस के फैंस ने ट्रॉफी की आस लगाई पर वह कभी पूरी नहीं हो पाई. 14 साल के इंतेज़ार के बाद उन्हें अपना पहला BBL खिताब नसीब हुआ . फाइनल में मिचेल ओवन ने 42 गेंदों में 108 रन ठोक दिए और सिडनी थंडर को हराकर इतिहास रच दिया. ये सिर्फ जीत नहीं थी, बल्कि एक दशक से भी ज्यादा की उम्मीदों का अंत था.

PSG का यूरोपीय सपना हुआ पूरा: पहली बार चैंपियंस लीग ट्रॉफी जीती

1970 में क्लब बना, लेकिन चैंपियंस लीग ट्रॉफी PSG को कभी नहीं मिली — पर 2025 में उन्होंने वो भी हासिल कर लिया. इंटर मिलान को 5-0 से रौंदते हुए PSG ने इतिहास रच दिया. यह जीत सिर्फ ट्रॉफी नहीं, बल्कि ट्रेबल (Ligue 1, Coupe de France, और UCL) की ट्रिपल खुशी लेकर आई. अब कोई नहीं कह सकता PSG सिर्फ लीग की टीम है — अब ये यूरोप की भी चैम्पियन है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *