Advertisement

राष्ट्रपति भवन: 340 कमरे, 74 बरामदे, 18 सीढ़ियां और 227 स्तंभ हैं

राष्ट्रपति भवन, जिसे पहले वाइसराय हाउस के नाम से जाना जाता था, भारत की राजधानी नई दिल्ली में है. यह भवन न केवल देश के प्रथम नागरिक अर्थात राष्ट्रपति का आधिकारिक निवास है, बल्कि यह भारत की समृद्ध, सांस्कृतिक, और ऐतिहासिक विरासत का भी प्रतीक है. यह भवन लगभग 320 एकड़ के क्षेत्र फल में बना हुआ है.

राष्ट्रपति भवन की इमारत ब्रिटिश आर्किटेक्ट सर एडविन लुटियंस द्वारा डिजाइन की गई थी. इसका निर्माण 1912 से 1929 के बीच हुआ था और यह अपनी खूबसूरती के लिए दुनिया भर में मशहूर है. इस भवन में कुल 340 कमरे, 74 बरामदे, 18 सीढ़ियां और 227 स्तंभ हैं. यहां का मुख्य हॉल, जिसे दरबार हॉल कहा जाता है, अपनी ऊंची छत और खूबसूरत सजावट के लिए जाना जाता है.

भवन के परिसर में एक बहुत ही खूबसूरत बगीचा है, जिसे मुगल गार्डन कहा जाता है. यह बगीचा लगभग 15 एकड़ में फैला है और इसमें सैकड़ों प्रकार के फूल और पौधे हैं. हर साल फरवरी-मार्च में इस बगीचे को आम जनता के लिए खोला जाता है, जिसे देखने के लिए हजारों लोग आते हैं.

राष्ट्रपति भवन में कई सारे फव्वारे, सुंदर मूर्तियां और कलाकृतियां भी हैं. यहां कई बड़े कार्यक्रम और समारोह होते हैं, जिसमें विदेशी मेहमानों का स्वागत और राष्ट्रीय पर्व मनाए जाते हैं. भवन की सुरक्षा का विशेष ध्यान रखा जाता है और यहां हमेशा सुरक्षाकर्मी मौजूद रहते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *