BLO Job Details: चुनाव प्रक्रिया को सफल बनाने में सबसे अहम भूमिका निभाने वाले कर्मचारियों में BLO (Booth Level Officer) का नाम सबसे ऊपर आता है, लेकिन क्या आप जानते हैं कि इस काम में कितनी मेहनत, चुनौतियां और जिम्मेदारियां छिपी होती हैं. आम लोगों को भले ही लगे कि BLO का काम सिर्फ “फॉर्म भरवाने” तक सीमित है, लेकिन असलियत इससे कहीं ज्यादा कठिन है. इस आर्टिकल में हम आपको बताते हैं कि क्यों BLO का काम इतना मुश्किल माना जाता है कि इसे सुनकर हर कोई हैरान रह जाए.
Bihar News : जमुई चेंबर ऑफ कॉमर्स में 1.80 लाख का गबन, पूर्व सचिव और कोषाध्यक्ष पर आरोप!
घर-घर जाकर दस्तावेज सत्यापन — सबसे कठिन चरण
BLO को अपने प्रभार क्षेत्र में जाकर नए मतदाताओं का सत्यापन, पता बदलने की जांच, मृत मतदाताओं की रिपोर्टिंग,
फाॅर्म 6, 7, 8 का सत्यापन जैसे काम करने पड़ते हैं, इसमें उन्हें किसी भी मौसम—कड़कड़ाती ठंड, चिलचिलाती गर्मी, या भारी बारिश में भी फील्ड में ही रहना पड़ता है. कई BLO बताते हैं कि लोग घर पर नहीं मिलते, गलत जानकारी देते हैं या सहयोग नहीं करते, यही प्रक्रिया काम को बेहद मुश्किल बना देती है.
सीमित संसाधनों में काम—अपना खर्च तक लगाना पड़ जाता है
BLO को ज्यादातर मामलों में सरकारी वाहन, फील्ड असिस्टेंट, तकनीकी सपोर्ट नहीं मिलता. उन्हें अपने पैसे से परिवहन, प्रिंटआउट, मोबाइल इंटरनेट तक का खर्च उठाना पड़ता है.
डाटा एंट्री का दबाव और कड़े समय-सीमा
विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR), चुनावी अपडेट, और विशेष अभियान के दौरान समय-सीमा बहुत कम होती है, मतलब घर-घर जाकर डेटा इकट्ठा करो और उसी दिन पोर्टल पर अपलोड भी करना है. तकनीकी गड़बड़ियां (portal down, server slow) काम को और तनावपूर्ण बना देती हैं.
लोगों से व्यवहार—सबसे चुनौतीपूर्ण हिस्सा
BLO का सामना रोज ही अलग-अलग स्वभाव वाले लोगों से होता है कोई दस्तावेज देना ही नहीं चाहता. किसी को सब कुछ वहीं बैठकर समझाना पड़ता है, कोई सवालों की झड़ी लगा देता है. कुछ लोग बहस तक कर बैठते हैं, ऐसी स्थितियों में संयम बनाए रखना BLO की सबसे कठिन परीक्षा होती है.
आखिर सैलरी कितनी मिलती है? सुनकर चौंक जाएंगे!
सबसे बड़ा झटका यही है कि BLO कोई स्थायी सरकारी पोस्ट नहीं है, इन्हें सैलरी नहीं, बल्कि मानदेय मिलता है, औसतन मानदेय: ₹3,000–₹7,000 (एक अभियान/कार्य अवधि) SIR के दौरान ₹1,500–₹5,000 वोटर स्लिप बांटने पर ₹2–₹5 प्रति स्लिप मतलब काम पहाड़ जैसा, और भुगतान बेहद कम, कई राज्यों में मानदेय समय पर न मिलने की शिकायतें भी हैं.
फिर भी ये काम कौन करता है?
अधिकतर BLO होते हैं, शिक्षक, ग्राम सेवक, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, क्लर्क, पंचायत कर्मचारी ये लोग अपनी मुख्य नौकरी के साथ यह जिम्मेदारी निभाते हैं. चुनाव आयोग के मुताबिक, BLO लोकतांत्रिक व्यवस्था की “सबसे महत्वपूर्ण कड़ी” हैं.
यह भी पढ़े- अंतर्राष्ट्रीय दिवस पर जगुआर की ये 5 खासियत जरूर जानें!


























