Advertisement

Explainer: ATAGS HOWITZER तोप से दुश्मन का दहल जाएगा दिल

ATAGS HOWITZER : कहते हैं कि एक मज़बूत देश की पहचान उसकी सेना की ताक़त से होती है. जब बात दुश्मनों को मुंहतोड़ जवाब देने की होती है, तो तोपखाना यानी Artillery बेहद जरूरी भूमिका निभाता है. इसी के लिए भारत ने अपने तोपेख़ाने को और मज़बूत बनाने के लिए एक नई अत्याधुनिक तोप बनायी है – ATAGS (Advance Towed Artillery Gun System)

ATAGS HOWITZER : तोप कैसी है?

ATAGS DRDO (Defence Research and Development Organisation) द्वारा बनायी गई ये तोप प्रणाली है. इसे भारत की कुछ निजी कंपनियों के साथ मिलकर बनाया गया है जैसे “टाटा एडवांस सिस्टम” और “भारत फोर्ज”. यह तोप ‘मेक इन इंडिया’ अभियान के तहत बनाया गया है. इसकी टेस्टिंग 2024 से शुरू हुई थी और इसे भारतीय सेना में जल्द ही शामिल कर दिया जाएगा.

कैसे काम करता है ATAGS?

यह एक “155 मिमी 52 कैलिबर” की तोप है जो 45 किलोमीटर से अधिक दूरी तक गोला दाग सकती है. यह तोपखाना बहुत तेज़ी से काम करता है, फायर करने के तुरंत बाद अपनी पोजीशन बदल सकता है, ताकि दुश्मनों की तरफ़ से जवाबी हमला ना हो पाये.

Explainer: RTI ऑनलाइन कैसे फाइल करें?

इसके अंदर ऑटोमैटिक गोला लोडिंग सिस्टम लगा है, जिससे एक मिनट के अंदर कई गोलों की बौछार करी जा सकती है. इसका डिजिटल फ़ायर कंट्रोल इसे और सटीक बनाता है.

क्या खास है ATAGS HOWITZER : तोप में?

  • यह दुनिया की सबसे लंबी दूरी तक गोला फेंकने वाली तोपों में से एक है.
  • यह गोली दागते ही जगह तुरंत बदल सकती है ताकि सामने के जवाबी हमले से बचा जा सके.
  • इसमें एडवांस सेंसर्स और कंट्रोल सिस्टम लगे हुए हैं.
  • यह पूरी तरह से भारतीय तकनीकों से बनाया गया है जिससे हमे विदेशों पर निर्भर नहीं रहना पड़ेगा.

सेना को इससे कैसे मदद मिल सकती है?

  • इसकी मदद से सेना दुश्मनों की चौकियों को कई किलोमीटर दूर से भी आसानी से तबाह कर सकती है
  • इसकी फायरिंग छमता से सेना को जवाबी हमलों से बचने में आसानी होगी.
  • यह बाक़ी आयातित तोपों के मुक़ाबले सस्ता भी पड़ेगा और इसका रखरखाव भी बहुत आसान होगा.

इसके फायदे तो हैं पर कुछ नुक़सान भी हैं जैसे-

जहां एक तरफ़ इसकी बहुत सारी खूबियां हैं तो वही इसके बड़े साइज और वजन से इसे ऊबड़ खाबड़ इलाकों में ले जाना एक चुनौतीपूर्ण काम होगा. और यहां तक की पहाड़ी इलाकों में तैनात करना भी थोड़ा मुश्किल माना जाता है.

ATAGS होवित्ज़र भारत की सुरक्षा प्रणाली को नई दिशा देने जा रहा है. यह हमारी सेना हो आधुनिक बनने के साथ साथ देश को आत्मनिर्भर भी बनाएगा.

एक जमाना हुआ करता था जब हमे तोपों के लिए दूसरे देशों पर निर्भर होना पड़ता था, लेकिन ATAGS को लाने के बाद भारत अब ये दिखा सकता है की हम अपनी सुरक्षा ख़ुद कर सकते हैं और वो भी पूरी ताक़त के साथ.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *