Advertisement

Scholarship Information: अच्छी यूनिवर्सिटी में फ्री में कैसे पढ़ें?

अगर आपने अभी-अभी 12th पास किया है या अगले साल करेंगे, तो यह आर्टिकल आपके लिए है. कॉलेज की फीस और Higher studies का खर्च हर स्टूडेंट के लिए एक बहुत बड़ा सवाल खड़ा कर देता है, लेकिन India में कई ऐसी Scholarships हैं जो आपकी पढ़ाई को affordable और accessible बना सकती हैं. इस आर्टिकल में हमने कई ऐसी Scholarships के बारे में बताया है जो आपकी ज़रूर मदद करेंगी. इसमें दी गई सारी जानकारी मुख्य रूप से National Scholarship Portal (NSP) ki वेबसाइट से ही ली गई है. तो सबसे पहले समझते है कि आखिर ये NSP क्या है .

National Scholarship Portal (NSP) क्या है?

NSP भारत सरकार का official digital platform है, जहां central और state government की लगभग सभी scholarships एक ही जगह मिल जाती हैं. आप यहां register कर सकते हैं, apply कर सकते हैं, और अपने scholarship application का status भी track कर सकते हैं. NSP का मकसद है scholarships को आसान और डायरेक्ट तरीके से students तक पहुंचाना.

तो चलिए अब देखते है कि कौन कौन सो scholarships आप सभी के लिए अवेलेबल हैं.

1.Central Sector Scholarship Scheme for College and University Students
यह सबसे पॉपुलर स्कीम है, जो 12th के बाद graduation करने वाले students के लिए है.
Eligibility: इस स्कीम में apply करने के लिए आपको 12th में कम से कम 80% स्कोर करना जरूरी है. इसके साथ साथ आपकी फैमिली इनकम ₹8 लाख से कम होनी चाहिए.

Benefits: ₹10,000 per year (UG first 3 years), ₹20,000 per year (PG)
Apply: NSP की official वेबसाइट पर https://scholarships.gov.in/

2.INSPIRE Scholarship (Department of Science & Technology)
अगर आप Science stream से हैं और B.Sc./BS/MS/Int. M.Sc. में admission ले रहे हैं, तो यह scholarship आपके लिए है.
Eligibility: 12वीं में top 1% students में होना चाहिए, जिसका मतलब है लगभग 95% – 98% .
Benefits: ₹80,000 per year
Apply: आपको इस scholarship के लिए इसकी official वेबसाइट (https://online-inspire.gov.in/ ) पर अप्लाई करना होगा.

3.Post Matric Scholarships for SC/ST/OBC/Minority Students
यह स्कीम अलग-अलग categories के लिए है, ताकि socially और economically weaker students को आगे पढ़ने में मदद मिल सके.
Eligibility: SC/ST/OBC/Minority category, इसके साथ SC/ST/OBC की फैमिली इनकम ₹2,50,000 से ज़्यादा नहीं होनी चाहिए. वहीं Minorities के लिए 2,00,000 से ज़्यादा नहीं.
Benefits: hostel facility,
Tuition fee reimbursement
Apply: NSP की official वेबसाइट https://scholarships.gov.in/

4.HDFC Bank Parivartan’s ECSS Scholarship
HDFC Bank financially struggling students को school से लेकर graduation तक support करता है.
Eligibility: Indian citizen, family income ₹2.5 लाख से कम होनी चाहिए.
Benefits: इस स्कॉलरशिप के अंदर आपको लगभग ₹75,000/year मिलेंगे.
Apply: HDFC ECSS की official वेबसाइट पर आवेदन करे https://www.hdfcbankecss.com/

5.North-South Foundation (NSF) Scholarship
North-South Foundation (USA) की ये स्कॉलरशिप 12वीं पास bright students के लिए है, जो graduation में admission ले रहे हैं.
Eligibility: 12वीं में अच्छे marks, family income ₹1,00,000 से कम हो .
Benefits: ₹8,000–₹25,000/year (depends on need)
Apply: NSF India https://www.northsouth.org/india-scholarships/ पर अप्लाई करे .

6.Mirae Asset Foundation Scholarship
ये scholarship undergraduate students के लिए है, खासकर science, commerce, arts streams में. यह merit–cum–means scholarship है, यानी merit और financial needs दोनों देखी जाती है.
Eligibility: 12वीं pass, UG में admission
Benefits: Tuition fees reimbursement
Apply: Mirae Asset Foundation https://india.miraeasset.org/scholarship.php# की official वेबसाइट पर इसके लिए अप्लाई करे.

7.Azim Premji Foundation Scholarship
ये scholarship खासकर female students के लिए है, जो higher education में जाना चाहती हैं.
Eligibility: 12वीं pass girls, low family income ( ₹2 लाख से ज़्यादा नहीं)
Benefits: Up to ₹30,000/year
Apply: Azim Premji Foundation https://azimpremjifoundation.org/what-we-do/education/azim-premji-scholarship/

  1. Post Matric Scholarship for Students with Disabilities
    अगर आप physically disabled हैं और 12th के बाद आगे की पढ़ाई करना चाहते है तो ये scholarship आपके लिए एक अच्छा मौका है.
    Eligibility – Disability certificate होना चाहिए, family income ₹2.5 लाख से कम होनी चाहिए.
    Benefits – tuition fees reimbursement
    Maintenance allowance (₹700 – ₹1,600) कोर्स के हिसाब से.
    Apply: Nsp की official वेबसाइट https://scholarships.gov.in/
    ये थी कुछ ऐसी scholarship स्कीम्स जो higher studies में आपकी मदद ज़रूर करेंगी
    अधिक जानकारी के लिए आप सरकार की official वेबसाइट पर भी देख सकते है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *