घर में पौधे सजावट और वातावरण को ताजगी देने का काम करते हैं, लेकिन कुछ पौधे ऐसे भी हैं जो मानसिक तनाव, अशांति और नकारात्मक ऊर्जा बढ़ा सकते हैं. वास्तु और ज्योतिष के अनुसार, यदि घर में ये पौधे रखे जाएं तो इसका असर आपके स्वास्थ्य, धन और रिश्तों पर भी पड़ सकता है.
कौन से पौधे घर में न लगाएं
अलोवेरा (Aloe Vera)
शीतलता के लिए जाना जाता है, लेकिन कई विशेषज्ञों के अनुसार इसे साउथ या ईस्ट दिशा में न रखें, अन्यथा घर में ऊर्जा असंतुलित हो सकती है.
बांस (Lucky Bamboo)
वास्तु के अनुसार, यदि इसे गलत दिशा में रखा जाए तो यह तनाव और कलह ला सकता है.
सिकंदरिया (Cactus)
कांटेदार पौधे नकारात्मक ऊर्जा बढ़ाते हैं, ये रिश्तों में तनाव और मानसिक दबाव ला सकते हैं.
पॉथोस (Money Plant)
धन बढ़ाने के लिए लोकप्रिय है, लेकिन इसे जड़ सहित कटे हुए हिस्सों में रखना अशुभ माना जाता है.
काला पन्ना या कुछ विषैली जड़ी-बूटियां
घर में इन पौधों की मौजूदगी मानसिक असंतुलन और परेशानियां बढ़ा सकती है.
विशेषज्ञों की सलाह
वास्तु और ज्योतिष विशेषज्ञों का कहना है कि घर में सकारात्मक ऊर्जा बनाए रखने के लिए पौधों की सही दिशा और प्रकार का चुनाव जरूरी है, पौधों का ध्यान रखें और समय-समय पर उनका स्वास्थ्य जांचें, पौधे कभी भी घर के सोने वाले कमरे, किचन और बाथरूम में न रखें, कांटेदार या विषैले पौधे बच्चों और बुजुर्गों से दूर रखें, सकारात्मक ऊर्जा बढ़ाने वाले पौधे जैसे तुलसी, मनी प्लांट (सही दिशा में), शांति और लैवेंडर का ही चयन करें.
यह भी पढ़े- झाड़ू लगाने में ये गलतियां करने से घर में धन-संपत्ति की कमी हो सकती है