घर की सफाई हर किसी के लिए जरूरी है, लेकिन कुछ बातें ऐसी हैं जो सिर्फ सफाई से जुड़ी नहीं, बल्कि वास्तु और सेहत से भी जुड़ी हैं. इनमें सबसे ज्यादा ध्यान देने वाली बात है रात को झाड़ू लगाने की आदत। आइए जानें क्यों इसे अशुभ माना जाता है और इसके पीछे क्या कारण हैं.
रात में झाड़ू लगाने से बढ़ती है नकारात्मक ऊर्जा
वास्तु शास्त्र के अनुसार, रात के समय घर में नकारात्मक ऊर्जा का प्रभाव बढ़ जाता है, यदि इस समय झाड़ू लगाई जाए तो घर की सकारात्मक ऊर्जा को भी नष्ट कर दिया जाता है.
आर्थिक हानि का डर
कई पुरानी मान्यताओं में कहा गया है कि रात को झाड़ू लगाने से घर की धन संपत्ति बाहर चली जाती है, ऐसा माना जाता है कि झाड़ू रात में केवल कचरा नहीं, बल्कि भाग्य और संपत्ति भी बाहर निकाल सकती है.
स्वास्थ्य पर पड़ता है असर
रात के समय झाड़ू लगाना सेहत के लिए भी हानिकारक हो सकता है. रात में हवा में धूल और कीटाणु अधिक सक्रिय होते हैं, जिससे आंख, त्वचा और सांस से जुड़ी समस्याएं बढ़ सकती हैं.
नींद और मानसिक शांति पर प्रभाव
रात में झाड़ू लगाना घर में अशांति और तनाव को बढ़ा सकता है. इसके कारण परिवार के सदस्यों की नींद में रुकावट आती है और मानसिक शांति प्रभावित होती है.
सही समय झाड़ू लगाने का तरीका
दिन के उजाले में झाड़ू लगाना सबसे अच्छा माना जाता है, सुबह या दोपहर में घर की सफाई करें, झाड़ू लगाने के बाद इसे साफ करके ठीक जगह पर रखें.
ये भी पढ़ें: ,तुलसी के पास भूलकर भी न रखें ये वस्तुएं, वरना हो जाएंगे कंगाल