हिंदू धर्म में मंगलवार का दिन यानी आज हनुमान जी को समर्पित माना गया है, इस दिन भक्त पूरी श्रद्धा और भक्ति से बजरंगबली की पूजा-अर्चना करते हैं ताकि जीवन के सभी संकट और दुख दूर हो जाएं. परंतु शास्त्रों में बताया गया है कि अगर मंगलवार को कुछ खास गलतियां कर दी जाएँ, तो हनुमान जी रुष्ट हो सकते हैं, आइए जानते हैं वो बातें जो इस दिन भूलकर भी नहीं करनी चाहिए.
मंगलवार को भूलकर भी ना करें ये गलती
मंगलवार को बाल कटवाना या नाखून काटना मना है- धार्मिक मान्यता के अनुसार, मंगलवार को बाल या नाखून काटना अशुभ माना जाता है, कहा जाता है कि ऐसा करने से बजरंगबली की कृपा कम हो जाती है और धन संबंधी हानि हो सकती है.
मांसाहार और शराब से रखें परहेज- मंगलवार को मांस, मछली या शराब का सेवन करने से हनुमान जी नाराज हो सकते हैं, वे ब्रह्मचारी और संयमी देवता हैं, इसलिए इस दिन सात्त्विक भोजन ही करना चाहिए.
उधार देने या लेने से करें परहेज- मंगलवार को धन का लेन-देन, खासकर उधार देना या लेना, आर्थिक अड़चनों का कारण बन सकता है, ज्योतिष के अनुसार, इस दिन मंगल ग्रह सक्रिय रहता है जो कर्ज और विवाद का सूचक होता है.
नई वस्तुएं न खरीदें- मंगलवार को नया वाहन, घर या इलेक्ट्रॉनिक वस्तु खरीदने से पहले शुभ मुहूर्त और गुरुवार का दिन बेहतर माना गया है, इस दिन खरीदी गई वस्तुएं लंबे समय तक टिक नहीं पातीं, ऐसी मान्यता है.
हनुमान जी की आरती अवश्य करें- यदि आप हनुमान जी को प्रसन्न करना चाहते हैं तो मंगलवार को “आरती कीजै हनुमान लला की” का पाठ जरूर करें, साथ ही उन्हें सिंदूर, चमेली का तेल और लाल फूल चढ़ाएं। इससे जीवन में आ रही हर बाधा दूर हो जाती है.
कौन-सा फूल चढ़ाएं?
हनुमान जी को लाल गेंदा और कनेर का फूल अत्यंत प्रिय है, कहा जाता है कि जो व्यक्ति मंगलवार को सच्चे मन से ये फूल चढ़ाता है, उसके सारे संकट खुद बजरंगबली हर लेते हैं.
ये भी पढ़े- क्यों कहते हैं कि कछुआ Lord Vishnu का प्रतीक है? जानिए रहस्य!


























