Advertisement

भक्तों के लिए खास, Khatu Shyam जन्मोत्सव पर ये आशीर्वाद जरूर मांगें

दिवाली, छठ के बाद अब देवउठनी एकादशी का पावन पर्व मनाया जाएगा. ये दिन बहुत ही शुभ माना जाता है. ये दिन खास इसलिए भी है क्योंकि देवउठनी एकादशी को खाटू श्याम बाबा के जन्मोत्सव के रूप में भी मनाया जाता है, जो कार्तिक मास के शुक्ल पक्ष की एकादशी तिथि पर होता है.

इस बार ये दिन 1 नवंबर को मनाया जाएगा. आज का दिन श्याम भक्तों के लिए अत्यंत पावन और उल्लास से भरा हुआ है, पूरे देश में आज खाटू श्याम जी का जन्मोत्सव बड़े धूमधाम से मनाया जा रहा है. राजस्थान के सीकर जिले के खाटू धाम में हजारों श्रद्धालु बाबा श्याम के दर्शन करने पहुंच रहे हैंय मंदिर में भव्य सजावट, पुष्पवृष्टि और आरती के साथ वातावरण पूरा “जय श्री श्याम” के जयघोष से गूंज रहा है.

कौन हैं खाटू श्याम जी?
खाटू श्याम जी को कलियुग के भगवान कहा जाता है, पौराणिक मान्यता के अनुसार, वे महाभारत के वीर योद्धा बर्बरीक का अवतार हैं — जिन्होंने श्रीकृष्ण को अपना सिर दान दिया था. भगवान श्रीकृष्ण ने प्रसन्न होकर वरदान दिया कि कलियुग में तुम मेरे नाम “श्याम” से पूजे जाओगे और जो भी भक्त सच्चे मन से तुम्हें पुकारेगा, उसकी मनोकामना पूरी होगी.

जन्मोत्सव का महत्व
खाटू श्याम जी का जन्मोत्सव केवल एक धार्मिक पर्व नहीं, बल्कि भक्ति, प्रेम और विश्वास का उत्सव है, इस दिन भक्त अपने आराध्य के चरणों में फूल, चंदन, प्रसाद और आस्था का दीपक अर्पित करते हैं. माना जाता है कि इस दिन श्याम बाबा का दर्शन और नामस्मरण करने मात्र से सौ जन्मों के पाप मिट जाते हैं और जीवन में सुख-समृद्धि का आगमन होता है.

ये आशीर्वाद जरूर मांगें
यदि आप आज श्याम बाबा की आराधना कर रहे हैं, तो इन आशीर्वादों की कामना अवश्य करें
श्रद्धा और भक्ति का आशीर्वाद – जिससे मन सदा भगवान में लगा रहे.
संकटों से मुक्ति – हर दुःख और बाधा से जीवन में रक्षा हो.
सुख-समृद्धि और सफलता – घर में धन, सौभाग्य और शांति बनी रहे.
सद्बुद्धि और संतोष – जिससे जीवन में सकारात्मकता बनी रहे.

पूजा विधि
प्रातः स्नान कर श्याम नाम का जाप करें, खाटू श्याम की आरती करें और पुष्प अर्पित करें, प्रसाद में चूरमा या मीठे भोग का वितरण करें. “जय श्री श्याम” का उच्चारण कर परिवार और मित्रों के कल्याण की प्रार्थना करें.

ये भी पढ़े-Devuthani Ekadashi 2025: क्या खाएं, क्या नहीं ये हैं व्रत के सभी नियम