Advertisement

VandeBharatSleeper: अब लंबा सफर होगा सुपर कम्फर्टेबल, जानिए वंदे भारत स्लीपर ट्रेन की खासियत

VandeBharatTrain: देश की पहली वंदे भारत स्लीपर ट्रेन जल्द ही पटरियों पर दौड़ेगी, इसका रूट गुवाहाटी से कोलकाता होगा. अब तक तेज रफ्तार और आधुनिक सुविधाओं के लिए पहचानी जाने वाली वंदे भारत ट्रेन जल्द ही स्लीपर वर्जन में भी नजर आएगी, इसका मतलब साफ है लंबी दूरी का सफर अब पहले से ज्यादा आरामदायक, सुरक्षित और आधुनिक होगा.

क्या है वंदे भारत स्लीपर ट्रेन?
वंदे भारत स्लीपर ट्रेन, मौजूदा चेयरकार वंदे भारत का अपग्रेडेड वर्जन होगी, जिसे खास तौर पर रात के लंबे सफर को ध्यान में रखकर डिजाइन किया गया है, इसमें यात्रियों को फ्लाइट जैसी सुविधाओं के साथ स्लीपर और एसी कोच मिलेंगे.

वंदे भारत स्लीपर ट्रेन की खास खूबियां
आरामदायक स्लीपर और एसी बर्थ आधुनिक एर्गोनॉमिक बेड डिजाइन, ताकि नींद में कोई परेशानी न होबेहतर सस्पेंशन सिस्टम, जिससे झटके कम महसूस हों. ऑटोमैटिक दरवाजे और स्मार्ट लाइटिंग सिस्टम, सीसीटीवी कैमरे और उन्नत सुरक्षा फीचर्स, कम शोर और ज्यादा स्मूद यात्रा अनुभव.

लंबी दूरी के यात्रियों को क्या होगा फायदा?
अब तक लंबी दूरी की यात्रा में यात्रियों को राजधानी, दुरंतो या अन्य स्लीपर ट्रेनों पर निर्भर रहना पड़ता था. लेकिन वंदे भारत स्लीपर के आने से रातों-रात सफर ज्यादा तेज और आरामदायक होगा, बिजनेस और प्रोफेशनल यात्रियों का समय बचेगा परिवार और बुजुर्ग यात्रियों को बेहतर सुविधा मिलेगी.

स्पीड और टेक्नोलॉजी का दम
वंदे भारत स्लीपर ट्रेन को हाई-स्पीड ट्रैवल के लिए तैयार किया जा रहा है, आधुनिक तकनीक के चलते यह ट्रेन कम समय में लंबी दूरी तय करने में सक्षम होगी, जिससे सफर कम समय में पूरा हो सकेगा.

इसे भी पढ़े-Rohtas : ससुर की हत्या के आरोपी ने अपनाया हथियार तस्करी का धंधा, देसी कट्टे के साथ गिरफ्तार