मुरादाबाद। जिले में आवारा कुत्तों का खतरा एक बार फिर सामने आया है। मैनाठेर थाना क्षेत्र के ग्राम रुस्तम सराय में आवारा कुत्तों के झुंड ने छह वर्षीय बच्ची पर हमला कर दिया, जिससे गांव में दहशत का माहौल बन गया। इस हमले में बच्ची गंभीर रूप से घायल हो गई, जिसे इलाज के लिए दिल्ली रेफर किया गया है।
जानकारी के अनुसार, घायल बच्ची की पहचान इनाया के रूप में हुई है। बताया गया कि इनाया अपनी मां फातिमा के साथ बरसिंग काटने खेत की ओर गई थी। इसी दौरान अचानक आवारा कुत्तों के एक झुंड ने बच्ची पर हमला कर दिया। कुत्तों ने उसके सिर पर बुरी तरह काट लिया, जिससे सिर की खाल तक उधड़ गई और वह गंभीर रूप से जख्मी हो गई।
जिला अस्पताल से दिल्ली किया गया रेफर
घटना के बाद परिजन बच्ची को तुरंत जिला अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार करते हुए टिटनस का इंजेक्शन, एंटी रेबीज वैक्सीन और एंटी रेबीज सीरम लगाया। हालांकि सिर पर गहरे जख्म होने के कारण डॉक्टरों ने सर्जरी की आवश्यकता बताते हुए बच्ची को दिल्ली रेफर कर दिया।
बताया जा रहा है कि गंभीर हालत में परिजन बच्ची को लेकर काफी देर तक इधर-उधर भटकते रहे, लेकिन बाद में दिल्ली के एक अस्पताल में उसे भर्ती कराया गया। वहां बच्ची के सिर की सर्जरी की गई, जिसके बाद उसकी हालत में कुछ सुधार बताया जा रहा है। फिलहाल बच्ची डॉक्टरों की कड़ी निगरानी में है।
ग्रामीणों में दहशत, प्रशासन से कार्रवाई की मांग
इस घटना के बाद ग्राम रुस्तम सराय समेत आसपास के इलाकों में भय का माहौल है। ग्रामीणों का कहना है कि आवारा कुत्ते आए दिन गांव में आतंक मचा रहे हैं और न केवल लोगों पर हमला कर रहे हैं, बल्कि बकरी और अन्य पशुओं को भी नुकसान पहुंचा रहे हैं।
ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग की है कि आवारा कुत्तों पर तत्काल नियंत्रण किया जाए, ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं को रोका जा सके। लोगों का कहना है कि यदि समय रहते कार्रवाई नहीं की गई, तो किसी बड़े हादसे से इनकार नहीं किया जा सकता।
यह भी पढ़ें – Nalanda : खड़े ट्रक से टकराई तेज रफ्तार बाइक, 2 युवकों की मौत, 2 की हालत गंभीर


























