Advertisement

Lakhisarai : डॉ. ओमप्रकाश बने शिक्षक संघ के पॉवरफुल प्रवक्ता

Dr. Omprakash became the joint secretary and chief spokesperson of the District Secondary Teachers' Association.

Lakhisarai : शिक्षक समाज से जुड़ी बड़ी खबर लखीसराय से आई है। जिला माध्यमिक शिक्षक संघ लखीसराय की जिला कार्य समिति की बैठक में सर्वसम्मति से डॉ. ओमप्रकाश को संघ का संयुक्त सचिव सह मीडिया सेल का मुख्य प्रवक्ता मनोनीत किया गया है।

बैठक जिला माध्यमिक संघ भवन में संघ के जिलाध्यक्ष राम किंकर सिंह की अध्यक्षता में आयोजित हुई, जिसमें मुख्य जिला शिक्षा पदाधिकारी (डीईओ) यदुवंश राम भी विशेष रूप से शामिल हुए। जिलाध्यक्ष और जिला सचिव ने उन्हें चादर और माला पहनाकर सम्मानित किया।

डॉ.ओमप्रकाश

बैठक में कई महत्वपूर्ण निर्णय

बैठक के दौरान जिला सचिव रामलोचन ने कार्यकारी समिति को महत्वपूर्ण एजेंडों से अवगत कराया। और पूर्व बैठकों के निर्णयों की भी विधिवत पुष्टि की गई।
साथ ही, जिले के विभिन्न प्रखंडों में संघ के रिक्त पदों को भरने के लिए मनोनयन प्रक्रिया पूरी की गई।

नए पदाधिकारियों की घोषणा

  • डॉ. ओमप्रकाश, प्राचार्य, मुद्रिका प्रसाद सिंह प्लस टू हाई स्कूल – संयुक्त सचिव सह मीडिया सेल के मुख्य प्रवक्ता
  • मकेश्वर राम – प्रखंड अध्यक्ष, रामगढ़ चौक
  • रुपेश कुमार, पीबी प्लस टू उच्च विद्यालय – प्रखंड सचिव, लखीसराय
  • हरिराम कुमार, चानन इंटर स्तरीय उच्च विद्यालय लाखोचक – प्रखंड सचिव, चानन
  • वेद प्रकाश – प्रखंड सचिव, हलसी

बैठक में संघ के वरीय पदाधिकारी अरविंद कुमार भारतीज्ञान प्रकाश कुमारविपिन कुमार सिंह, और डॉ. राम प्रवेश प्रसाद सिंह सहित कई अन्य सदस्य मौजूद रहे।

सदस्यता अभियान शुरू करने पर सहमति

सदस्यों ने तय किया कि जिले के सभी माध्यमिक और उच्च माध्यमिक विद्यालयों के शिक्षकों को बिहार माध्यमिक शिक्षक संघ की सदस्यता दिलाने के लिए सदस्यता अभियान चलाया जाएगा। बैठक में विशिष्ट शिक्षकों की सेवा पुस्तिका संधारणपे फिक्सेशन और उनकी लंबित समस्याओं के निपटारे पर भी चर्चा की गई।

बैठक का समापन जिलाध्यक्ष राम किंकर सिंह के धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ। साथ ही वर्ष 2026 में संघ की नई कार्यकारिणी को अधिक प्रभावी तरीके से आगे बढ़ाने की रणनीति भी तय की गई।

यह भी पढ़ें – लापता हुए जमुई सांसद अरुण भारती! शहर में जगह-जगह चिपके पोस्टर, मचा सियासी हड़कंप