लखीसराय : लाल इंटरनेशनल स्कूल ग्राउंड पर रविवार को फ्रेंडली वाटर पोलो मैच खेला गया. मुकाबला लाल इंटरनेशनल स्कूल और आरपीएस स्कूल के बीच हुआ. मैच की मेजबानी बिहार स्टेट वाटर पोलो मेंबर और जिला कबड्डी संघ लखीसराय के चेयरमैन शंभु कुमार ने की.
ये खबर भी पढ़े : Politics : चुनाव आयोग… ये गलती है या साजिश?
पहले हाफ में आरपीएस स्कूल की टीम ने 8 गोल की बढ़त ली. लेकिन दूसरे हाफ में लाल इंटरनेशनल स्कूल की टीम ने जोरदार वापसी की. अंत में लाल इंटरनेशनल स्कूल ने 11 गोल की बढ़त बनाकर तीन गोल से मैच जीत लिया.
ये खबर भी पढ़े : Politics : डिप्टी CM का डबल वोटर कांड?
मैच के बाद विजेता और उपविजेता टीम को ट्रॉफी दी गई. ट्रॉफी लाल इंटरनेशनल स्कूल के डायरेक्टर मुकेश कुमार और शंभु कुमार ने दी. मैच शुरू होने से पहले डायरेक्टर मुकेश कुमार ने जल पल्लवित ग्राउंड पर खिलाड़ियों से परिचय लिया.
ये खबर भी पढ़े : Politics : जंगलराज के युवराज मांगें माफी!
इस मौके पर मुकेश कुमार ने कहा, हर साल गंगा मैया की महिमा हमारे स्कूल तक आती है. वह सारे दुर्गुणों को धोकर ले जाती है. उन्होंने कहा, विषम परिस्थिति में घबराना नहीं चाहिए. उसे अवसर में बदलकर आगे बढ़ना चाहिए.
ये खबर भी पढ़े : तेघड़ा से रीना कुमारी: जेडीयू से इनको टिकट क्यों मिलना चाहिए?
निर्णायक की भूमिका शंभु कुमार और कृष्णदेव प्रसाद ने निभाई.
लखीसराय से कृष्णदेव प्रसाद यादव की रिपोर्ट …
Leave a Reply