Advertisement

Politics : जंगलराज के युवराज मांगें माफी!

पटना : बिहार के उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने रविवार को राजद नेता तेजस्वी यादव द्वारा लगाए गए दोहरी वोटर आईडी और उम्र में अंतर से जुड़े आरोपों को सिरे से खारिज कर दिया. उन्होंने कहा कि यह आरोप पूरी तरह निराधार और भ्रामक हैं.

ये न्यूज़ भी पढ़े : Politics : डिप्टी CM का डबल वोटर कांड?

विजय सिन्हा ने बताया कि पहले उनका और उनके पूरे परिवार का नाम पटना में मतदाता सूची में दर्ज था. अप्रैल 2024 में उन्होंने लखीसराय विधानसभा में नाम जुड़वाने के लिए आवेदन किया था और पटना से नाम हटवाने के लिए भी फॉर्म भरा था.
उन्होंने कहा, “मेरे पास इसके पुख्ता सबूत हैं. नाम हटाने के लिए मैंने बीएलओ को लिखित आवेदन दिया और रसीद भी ली, लेकिन प्रशासन ने आवेदन खारिज कर दिया. इसके बावजूद मैंने केवल लखीसराय से ही मतदान किया है.”

ये न्यूज़ भी पढ़े : Politics : चुनाव आयोग… ये गलती है या साजिश?

डिप्टी सीएम ने कहा कि पिछली बार भी उन्होंने लखीसराय से ही वोट डाला था और इस बार भी वहीं से नाम जुड़वाने के लिए फॉर्म भरा है. उन्होंने तेजस्वी यादव के बयानों को राजनीति को कलंकित करने वाला बताया.
सिन्हा ने कहा, “यह दुखद है कि एक संवैधानिक पद पर बैठा व्यक्ति अपने आचरण से राजनीति को कलंकित कर रहा है. पूरा बिहार और देश जानता है कि जंगलराज के युवराज किस तरह दूसरों पर झूठे आरोप लगाते हैं.”

ये न्यूज़ भी पढ़े : Politics : सीता की जन्मभूमि मिथिला पर सियासत?

उन्होंने तेजस्वी यादव से तत्काल माफी मांगने और ऐसे आरोपों से बचने की नसीहत दी.

लेखक परिचय: रंजीत कुमार सम्राट सहारा समय (डिजिटल) के बिहार हेड हैं. 20 साल से बिहार के हर जिले की सियासत पर गहरी नज़र रखते हैं. पिछले दो दशक से बिहार की हर खबर को अलग नजरिये से पाठक को समझाते रहे हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *