जहानाबाद : बिहार में भ्रष्टाचार के खिलाफ चल रही मुहिम के तहत स्पेशल विजिलेंस यूनिट ने शुक्रवार सुबह जहानाबाद मुख्यालय के डीएसपी संजीव कुमार के सरकारी आवास पर छापेमारी की. यह कार्रवाई आय से अधिक संपत्ति अर्जित करने के मामले में की गई है.
जानकारी के अनुसार, डीएसपी संजीव कुमार पर लगभग ₹1.5 करोड़ (एक करोड़ पचास लाख रुपये) से अधिक की अवैध संपत्ति अर्जित करने का आरोप है. इसी सिलसिले में स्पेशल विजिलेंस टीम ने जहानाबाद के साथ-साथ पटना और खगड़िया स्थित उनके ठिकानों पर भी एक साथ छापेमारी की.
इस कार्रवाई का नेतृत्व विजिलेंस के DSP स्तर के अधिकारी कर रहे हैं. शुक्रवार सुबह करीब 8 बजे टीम ने जहानाबाद स्थित डीएसपी के सरकारी आवास पर पहुंचकर छानबीन शुरू की. बताया जा रहा है कि टीम करीब दो घंटे से अधिक समय तक मौके पर मौजूद रही और डीएसपी संजीव कुमार से पूछताछ की गई.
छापेमारी के दौरान टीम ने कई दस्तावेजों की जांच की और कुछ जरूरी दस्तावेजों को जब्त भी किया है. मामले की जांच अभी जारी है और विजिलेंस टीम अन्य संपत्तियों व आय के स्रोतों की भी पड़ताल कर रही है.
राज्य सरकार ने हाल के वर्षों में भ्रष्टाचार के विरुद्ध कड़ा रुख अपनाया है, और इस कार्रवाई को उसी कड़ी का एक अहम हिस्सा माना जा रहा है.
Leave a Reply