Advertisement

Vaishali : कलयुगी बेटे ने मां के साथ खेला क्रूर खेल

वैशाली : यह कलयुग है और कलयुग में कुछ भी संभव है . इसी देश मे श्रवण कुमार जैसे बेटा भी हुआ और इसी देश मे एक तस्वीर वैशाली से भी सामने आई है जिसमें एक बेटे ने अपनी ही मां के साथ ऐसा सलूक किया. जिसे देख कर लोग यह कहने लगे है कि वाकई में यह कलयुग है. जहां आए रिश्तों की मर्यादा को तार तार किया जा रहा है.

Info: Tej Pratap Yadav की पार्टी का नाम, एजेंडा, चुनौतियां?

Bihar Yuva Aayog: Nitish Cabinet के इस फैसले के मायने, फायदे

दरअसल एक मां के ऊपर बेटे के बर्बरता की यह तस्वीर हाजीपुर के महुआ थाना क्षेत्र स्थित जलालपुर गंगटी गांव की है. जहाँ 80 वर्षीय एक विधवा मां के साथ उसके बेटे और बहू क्रूरता की सारी हदें पार कर बेरहमी से पहले पिटाई करता है फिर बहु बेटे और पोते मिलकर ठेले पर लाद कर गांव से बाहर फेंक देते है.

फिर भी जब वृद्ध महिला अपने घर वापस आ जाती है तो बहु उसे जंजीर से बांध कर ताला लगा देती है . ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची डायल 112 की टीम वृद्ध महिला को जंजीर से मुक्त करवाती है . दरअसल 80 वर्षीय वृद्ध महिला का नाम जलेरकी देवी है जिसका बेटा विंद साह और बहू दौलती देवी वृद्ध के मकान पर कब्जा करने के लिए उसकी पिटाई कर रहे है .

जिसका वीडियो भी अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है .पीड़ित महिला ने पुलिस को बताया है कि उनका बेटा पहले ही सारी जमीन अपनी पत्नी के नाम करवा चुका है अब सिर्फ एक घर बचा है जिसपर भी उनकी नजर है और इसलिए दोनो मिलकर हमेशा मारपीट करते है . बता दे कि वृद्ध महिला का छोटा बेटा विजय साह पंजाब में मजदूरी करता है और वृद्ध की तीनों बेटी अपने ससुराल में रहती है . घर मे अकेली वृद्ध के साथ एक बेटे की शर्मनाक करतूत यह बताने के लिए काफी है कि अब समाज मे रिश्तों की कोई अहमियत नहीं रह गई है भले ही वह रिश्ता मां बेटे का ही क्यों न हो .

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *