वैशाली : बिहार के वैशाली जिले के हाजीपुर स्थित अक्षयवट राय स्टेडियम में स्वतंत्रता दिवस समारोह के दौरान बड़ी लापरवाही देखने को मिली.कार्यक्रम में प्रभारी मंत्री विजेन्द्र यादव ने तिरंगा फहराया, लेकिन उस समय राष्ट्रगान नहीं गाया गया.यह चूक तब सामने आई जब मंत्री झंडोतोलन के बाद परेड का निरीक्षण करने चले गए.
Politics : राजद दफ्तर से राबड़ी आवास तक… तिरंगे का जश्न!
करीब कुछ देर बाद, मंच पर लौटने पर किसी ने इशारा किया कि राष्ट्रगान नहीं हुआ है.इसके बाद राष्ट्रगान कराया गया, लेकिन तब तक समारोह की गरिमा को ठेस पहुँच चुकी थी.
Bihar : स्वतंत्रता दिवस 2025: गांधी मैदान में नीतीश कुमार ने रचा इतिहास, 19वीं बार फहराया तिरंगा!
इस कार्यक्रम में वैशाली की DM वर्षा सिंह, SP ललित मोहन शर्मा, हाजीपुर विधायक अवधेश सिंह समेत कई जनप्रतिनिधि और अधिकारी मौजूद थे.बावजूद इसके, राष्ट्रीय ध्वज फहराते समय राष्ट्रगान न होना स्थानीय लोगों के लिए हैरानी और नाराज़गी का कारण बन गया.
Independence Day : आधी रात 12:01 बजे तिरंगा, 78 साल पुरानी परंपरा… सिर्फ पूर्णिया में!
सामाजिक संगठनों और नागरिकों ने इस घटना को “स्वतंत्रता दिवस की भावना और सम्मान के साथ खिलवाड़” बताया और सवाल उठाया कि इतने बड़े कार्यक्रम में मौजूद अधिकारी और आयोजक इस चूक को क्यों नहीं रोक पाए.अब देखना यह है कि प्रशासन और सरकार इस मामले में क्या कदम उठाते हैं.
रवि कुमार- वैशाली
Leave a Reply