महराजगंज: जिले के निचलौल वन क्षेत्र में शुक्रवार सुबह वन विभाग की टीम ने नेपाल से भारत में लकड़ी की अवैध तस्करी की कोशिश को नाकाम कर दिया. इस कार्रवाई में बड़ी मात्रा में धूप की लकड़ी बरामद की गई। यह कार्रवाई सोहागीबारवा वन्यजीव प्रभाग के अंतर्गत की गई.
तस्करी नाकाम, लकड़ी जब्त
वन क्षेत्राधिकारी सुनील कुमार राव ने बताया कि भोर में सूचना मिली थी कि कुछ तस्कर नेपाल से गंडक नदी के रास्ते नाव के जरिए लकड़ी भारतीय सीमा में ला रहे हैं. सूचना मिलते ही विभाग की टीम तुरंत मौके पर पहुंची और छापेमारी की,
कार्रवाई के दौरान टीम को निचलौल रेंज के गंडक बीट में भंडारित बड़ी मात्रा में धूप की लकड़ी मिली. सभी लकड़ियों को जब्त कर विभागीय अभिरक्षा में ले लिया गया है और आगे की कानूनी प्रक्रिया जारी है.
वन विभाग का कहना
वन अधिकारियों का कहना है कि इस अभियान से नेपाल सीमा से होने वाली अवैध लकड़ी तस्करी पर रोक लगेगी और वन्य संसाधनों की सुरक्षा सुनिश्चित होगी.
छापेमारी दल में शामिल अधिकारी
छापेमारी दल में शामिल थे: वन क्षेत्राधिकारी सुनील कुमार राव, वन दरोगा अशोक सिंह, रविंद्र प्रताप, मोबीन अली, वन रक्षक अर्जुन कुमार प्रजापति, धीरेन्द्र प्रताप, अब्दुल हकीम, साथ ही अन्य कर्मी भी इस अभियान में शामिल रहे.
रिपोर्ट: अश्विनी कुमार दुबे
इसे भी पढ़े- महराजगंज में अवैध पटाखों पर छापा, एक आरोपी गिरफ्तार!