मथुरा: कोतवाली क्षेत्र की राधिका बिहार कॉलोनी में सोमवार को उस समय सनसनी फैल गई जब एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी को मायके से घर वापस बुलाकर चाकू से जानलेवा हमला कर दिया. पत्नी को बचाने आए भाई, मां और पड़ोसी भी घायल हो गए. घायलों में किराएदार दीपक चौधरी की हालत गंभीर बताई जा रही है, जिसे आगरा रेफर किया गया है.
मामला क्या है?
राधिका बिहार कॉलोनी निवासी गजेंद्र सिंह का विवाह 5 साल पहले दिल्ली की पूजा से हुआ था. दोनों के दो बच्चे भी हैं। लेकिन गजेंद्र नशे का आदी है और काम-धंधा नहीं करता. उसकी आदतों से परेशान होकर पूजा बच्चों को लेकर मायके चली गई थी.
पत्नी को मनाने के लिए गजेंद्र ने बार-बार कोशिश की। रविवार को उसने फोन पर माफी मांगते हुए शराब छोड़ने का वादा किया. गजेंद्र की बातों पर भरोसा कर पूजा अपनी मां और भाई के साथ सोमवार को घर वापस आई. भाई उसे छोड़कर वापस चला गया। इसके बाद गजेंद्र ने अचानक पूजा पर चाकू से हमला कर दिया.
पूजा की चीख-पुकार सुनकर उसकी मां सीमा देवी, भाई दीपू और किराएदार दीपक चौधरी मौके पर पहुंचे. गजेंद्र ने उन पर भी चाकू से हमला कर दिया। इस दौरान गजेंद्र खुद भी घायल हो गया.
अस्पताल में भर्ती
हमले में पूजा, उसकी मां सीमा देवी, भाई दीपू और किराएदार दीपक चौधरी घायल हो गए. सभी को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. दीपक की हालत गंभीर होने के कारण उसे आगरा रेफर कर दिया गया.
पूजा ने पुलिस को बताया कि उसका पति नशे और धोखाधड़ी में लिप्त रहता है. उसने पहले भी उस पर जानलेवा हमला किया था, जिससे उसकी गर्दन की हड्डी टूट गई थी. पूजा का कहना है कि गजेंद्र की आदतों में कभी सुधार नहीं आया और उसे अफसोस है कि उसने इस बार उस पर विश्वास कर लिया.
पुलिस की कार्रवाई
सीओ सिटी आशना चौधरी ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है. पीड़ित पक्ष की तहरीर के आधार पर आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी. फिलहाल घटना के बाद क्षेत्र में तनाव का माहौल है.
ये भी पढ़ें: इलाहाबाद हाईकोर्ट का आदेश: जफर अली पर कार्रवाई पर फिलहाल रोक