Aligarh: वर्चस्व को लेकर बदमाश युवक ने ट्रैक्टर शोरूम मालिक के ऊपर दिनदहाड़े फायरिंग की. वीडियो वायरल. उत्तर प्रदेश के जनपद अलीगढ़ के थाना गांधीपार्क इलाके में बदमाशी का वर्चस्व कायम करने को लेकर एक बदमाश युवक अपने साथ ही दोस्त की छाती में गोली मारने की घटना के बाद ट्रैक्टर एजेंसी शोरूम पर पहुंचकर शोरूम के सामने खड़े होते हुए ट्रैक्टर एजेंसी मालिक के ऊपर दिनदहाड़े एक के बाद एक दो राउंड फायरिंग किया है. अपने साथी दोस्त को गोली मारने के बाद बदमाश युवक द्वारा ट्रैक्टर शोरूम के सामने खड़े होकर दिनदहाड़े की गई फायरिंग का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. गोलियों की तड़तड़ाहट की आवाज सुनकर इलाके में दहशत फैल गई और बदमाश युवक गोली कांड की वारदात को अंजाम देकर मौके से फरार हो गया. सूचना पर ग्रामीण पुलिस अधीक्षक समेत इलाका पुलिस मौके पर पहुंची और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपी युवक को चिन्हित करते हुए उसकी तलाश में जुट गई.
विवाद के बीच एआर रहमान की बेटियों ने किया पिता का समर्थन, अपमान को लेकर कही ये बात
प्राप्त जानकारी के अनुसार गोली लगने से घायल यश जैन आपराधिक घटनाओं में लिप्त रहा। किशोरावस्था में उसके गांव का यश ठाकुर और वह दबंगई, रंगदारी व जानलेवा हमले की कई घटनाओं को अंजाम दे चुके हैं.19 जनवरी को यश ठाकुर ने यश जैन पर गोली चलाई और वहां से भाग गया. पुलिस जांच-पड़ताल में जुट गई है. धनीपुर मंडी के निकट शाहपुर गांव निवासी पिंटू चौधरी के सोनालिका ट्रैक्टर एजेंसी के शोरूम पर फायरिंग की और गोलीकांड की वारदात को अंजाम देता हुआ भाग गया.
“कहानी कुछ सुनाई, बनाई कुछ”- ‘सिकंदर’ पिटने पर रश्मिका का डायरेक्टर पर तीखा प्रहार
ट्रैक्टर एजेंसी शोरूम पर अपने बेटे के साथ हुई गोलीकांड की घटना को लेकर पिता पिंटू चौधरी उर्फ हरेंद्र कुमार ने बताया कि वह सोनालिका ट्रैक्टर का डीलर है.उसकी एक एजेंसी हाथरस जिले और एक अलीगढ़ में है.जहां उसकी दोनों ट्रैक्टर एजेंसी पर उसके दोनों बेटे देखरेख करते हैं.इस दौरान थाना हरदुआगंज क्षेत्र के साधु आश्रम क्षेत्र के गांव दाउदपुर निवासी यश ठाकुर बदमाश किस्म का युवक है. जो अलीगढ़ के अंदर अपनी खुली गुंडई कर लोगों के बीच दहशत फैलाकर अपना वर्चस्व कायम रखना चाहता है. जो बदमाश युवक व्यापारियों और एजेंसियों के मालिकों को अपना निशाना बनाता है. इसके ऊपर नाबालिक अवस्था में किए गए जुर्म के 50 से ज्यादा मुकदमे संगीन धाराओं में दर्ज है.
वही दबंग युवक के पिता विवेक ठाकुर नें भी अपने वर्चस्व को लेकर हरदुआगंज बीच बाजार में एक व्यक्ति को गोली मारी थी. यही वजह है कि उसके बदमाश बेटे यश ठाकुर ने भी अपने बदमाश पिता के नक्शे कदम पर चलते हुए अलीगढ़ शहर के अंदर लोगों के बीच खौफ का आतंक पैदा करते हुए अपना वर्चस्व को लेकर उसके ट्रैक्टर एजेंसी के शोरूम पर पहुंचकर दिनदहाड़े उसके बेटे को निशाना बनाते हुए गोली कांड की घटना को अंजाम दिया.वही इस घटना से पहले बदमाश युवक द्वारा 19 जनवरी को अपने बदमाश साथी यश जैन पर गोली चलाई और वहां से भाग गया. परिजनों द्वारा लहूलुहान अवस्था में उसे जेएन मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया. वही पिता का आरोप है कि बदमाश युवक द्वारा उसके शोरूम पर पहुंचकर उसके बेटे के ऊपर जान से मारने की नीयत से फायरिंग की गई. ट्रैक्टर एजेंसी पर युवक द्वारा की गई फायरिंग की सूचना पुलिस को दी. सूचना मिलते ही ग्रामीण पुलिस अधीक्षक समेत इलाका थाना अध्यक्ष पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंच गए.
फायरिंग की सूचना पर मौके पर पहुंचे ग्रामीण पुलिस अधीक्षक अमृत जैन नें बताया कि थाना गांधी पार्क इलाके के मुढ़ेर तिराहे के पास एक व्यक्ति की सोनालिका ट्रैक्टर की एजेंसी है. यहां सोमवार की दोपहर एक युवक ट्रैक्टर एजेंसी के सामने खड़े होकर दो हवाई फायरिंग करने की घटना को अंजाम देकर फरार हो गया. इस घटना की सूचना पुलिस को मिली. सूचना पर तत्काल संज्ञान लेते हुए स्थानीय पुलिस, सीओ और स्वयं उनके द्वारा मौके पर पहुंचते हुए घटनास्थल का मौका मुवायना किया गया.वही फील्ड यूनिट टीम को बुलाकर घटना से जुड़े साक्ष्य संकलित किए गए.इस युवक की घर पकड़ को लेकर पुलिस के तीन टीमों का गठन किया गया. वही पीड़ित परिजनों की तहरीर के आधार पर गांधी पार्क थाने पर मुकदमा पंजीकृत किया जा रहा है.पुलिस के संज्ञान में आया है कि इस घटना से पहले आरोपी व्यक्ति द्वारा थाना हरदुआगंज क्षेत्र के कलाई बंबा के पास बाइक सवार एक व्यक्ति को भी गोली मारी गई है. पुलिस की तीनों टीमें आरोपी को तलाश कर रही है.जल्द ही आरोपी व्यक्ति की गिरफ्तारी सुनिश्चित की जाएगी.
सहारा समय के लिए अलीगढ से आशीष वार्ष्णेय की रिपोर्ट























